28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचगछिया में छात्रा से छेड़खानी, तनाव

छेड़खानी के आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गोपालपुर : थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में बुधवार शाम एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस गांव पहुंची और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस गांव […]

छेड़खानी के आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

गोपालपुर : थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में बुधवार शाम एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस गांव पहुंची और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस गांव में चौकसी बरत रही है. जानकारी के अनुसार पचगछिया गांव की आठवीं कक्षा की एक छात्रा को गांव के मंजूर अली का पुत्र मुराद अली बराबर छेड़ता था. बुधवार की शाम छात्रा से छेड़छाड़ करते कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार की सुबह मामले को सुलझाने के लिए गांव में पंचायती हुई. सरपंच राजाराम मिस्त्री, प्रमुख पति मुकेश सिंह, पूर्व उपप्रमुख अयूब अली, मुखिया मंगल मंडल, पूर्व मुखिया नागेश्वर साह और ग्रामीणों ने मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों में से किसी के अभिभावक के नहीं आने से कोई निदान नहीं निकला.
अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी : इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव भी गांव पहुंची. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, इंसपेक्टर जगतानंद ठाकुर गोपालपुर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ली.
कहते हैं एसपी : नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.आरोपी मुराद अली को फिलहाल हिरासत में रखा गया है. छात्रा की मां के आने पर आवेदन लेकर छेड़खानी का मामला दर्ज किया जायेगा. पचगछिया में पूर्व से ही पुलिस बल मौजूद है. वहां पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर निगरानी रखी जायेगी. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें