बिहपुर : औलियाबाद स्थित प्लस टू स्कूल के प्रांगण में मड़वा पूरब पंचायत की मुखिया नूतन देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इसमें राशन-केराेसिन, जलजमाव, जर्जर सड़क की समस्या और शौचालय, इंदिरा आवास, पेंशन, कन्या विवाह योजनाओं पर चर्चा हुई. मौके पर पंसस मणिभूषण शर्मा, उपमुखिया संगीता देवी, पुर्व मुखिया सुनील मिश्र, पीआरस मणि श्याम प्रियदर्शी आदि ने लोगों कोे अपनी पंचायत को निर्मल बनाने के लिए शपथ दिलायी.
Advertisement
शौचालय, राशन कार्ड व नाले पर चर्चा
बिहपुर : औलियाबाद स्थित प्लस टू स्कूल के प्रांगण में मड़वा पूरब पंचायत की मुखिया नूतन देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इसमें राशन-केराेसिन, जलजमाव, जर्जर सड़क की समस्या और शौचालय, इंदिरा आवास, पेंशन, कन्या विवाह योजनाओं पर चर्चा हुई. मौके पर पंसस मणिभूषण शर्मा, उपमुखिया संगीता देवी, पुर्व मुखिया सुनील मिश्र, […]
वहीं बिहपुर दक्षिण पंचायत में मुखिया नीनारानी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख रीमा देवी, पंसस अरविंद चौधरी, उपमुखिया सर्वेश कुमार,वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव रूपण चौधरी के अलावा ग्रामीण शामिल हुए. लोगों ने शौचालय, इंदिरा आवास, पेंशन, कन्या विवाह, नाला, राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं रखीं. इन्हें प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध किया गया. लोगों से पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की गयी.
आम सभा में योजनाएं पारित
नारायणपुर. प्रखंड की नगरपाड़ा दक्षिण पंचायत के मनरेगा भवन प्रांगण में गुरुवार को आयोजित आम सभा में सड़क, नाले व अन्य योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया. सभा की अध्यक्षता मुखिया बबीता देवी ने की. मौके पर पंचायत सचिव, उपमुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य मौजूद थे. सांसद प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह ने डीलरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया. बैठक में इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement