पीरपैंती : भाजपा नेता नंदकुमार साह की शिकायत पर गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा जांच करने प्राथमिक विद्यालय साहूबासा पहुंचे. भाजपा नेता ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि में अनियमितता का आरोप लगाया था. जांच में कुछ गड़बड़ी मिली. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय के कुछ छात्र बगल के मध्य विद्यालय में नामांकित हैं.
उन बच्चों द्वारा दोनों स्कूलों से राशि का उठाव किया गया था. अधिकारी ने दोहरे राशि उठाव के लिये प्रधानाध्यापक के साथ दो विद्यालय में नामांकन कराने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी समान रूप से जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि वैसे बच्चों के अभिभावकों से राशि वसूल की जायेगी. अधिकारी के समक्ष कई अभिभावकों ने कहा कि आरोप लगाने वाले अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं. श्री सदा ने सभी प्रधानाध्यापकों को प्रत्येक माह की 10 तारीख को अभिभावकों के साथ आवश्यक रूप से बैठक करने का निर्देश दिया.
वित्तीय अभिलेखों को लेखापाल के पास उपलब्ध कराने का निर्देश
कार्यक्रम पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय प्यालापुर व दुर्गापुर का भी निरीक्षण किया. वहां विद्यालय संचालन में नियमों का पालन करने, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन देने तथा वित्तीय अभिलेखों को लेखापाल के पास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ धर्मवीर व विभागीय जेइ राजीव रंजन भी साथ थे. अधिकारी के जांच में पहुंचने की जानकारी पाकर आरपी मनीष कुमार व लालबहादुर मंडल, बैंकेक्षक राहुल कुमार, विश्वजीत कुमार, ओमकुमार, धीरज कुमार भी विद्यालय पहुंचे.