पहली बार किसी चिकित्सक पर दर्ज हुई प्राथमिकी
Advertisement
आगजनी कर विरोध प्रदर्शन करते लोग.
पहली बार किसी चिकित्सक पर दर्ज हुई प्राथमिकी कहलगांव : कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के किसी डॉक्टर के खिलाफ पहली बार थाना में आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. डॉ पूनम मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में गुरुवार की देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी के डॉक्टरों व नर्सिंग स्टफ की एक बैठक […]
कहलगांव : कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के किसी डॉक्टर के खिलाफ पहली बार थाना में आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. डॉ पूनम मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में गुरुवार की देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी के डॉक्टरों व नर्सिंग स्टफ की एक बैठक हुई. डॉक्टर पर केस दर्ज किये जाने की निंदा की गयी. निर्णय लिया गया कि चिकित्सक के खिलाफ दर्ज केस यदि वापस नहीं लिया गया, तो संघ के दिशा निर्देश पर अगले दिन से अस्पताल बंद किया जा सकता है. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ लखन मुर्मू ने कहा कि हंगामे से अस्पताल के कर्मियों में रोष है. किसी भी मौत के लिए बार-बार हमें ही जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है और अस्पताल का कार्य बाधित किया जाता है. संघ के निर्देशानुसार हमलोग यह तय करेंगे कि काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे या हड़ताल पर जायेंगे.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ आरोपों की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवई की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से की जायेगी. नर्स की निजी क्लिनिक में मरी प्रसूता के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो नर्स मनोरमा देवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहती हैं मनोरमा देवी : बुधवार को बस स्टैंड के समीप जिस महिला की मौत हुई, उसे लेकर उसके परिजन 31 जुलाई की रात मेरे पास प्रसव कराने आये थे. एक अगस्त को ही उसने बच्चे को जन्म दिया था. जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ हालत में उसके घर भेज दिया गया था. दस दिनों तक उसका कहां इलाज कराया गया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. इसलिए उसकी मौत के लिए जिम्मेदार मैं कैसे हो सकती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement