31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमर भर नाले के पानी से गुजरने को कांवरिये विवश

भोलानाथ पुल के नीचे गंदे पानी से गुजरते कांवरिये. न कोई खास बारिश हुई, न ही शहर में बाढ़ आयी. बावजूद नगर निगम की अव्यवस्था से कांवरियों को कमर भर नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा. शहर का कोढ़ बन चुका भोलानाथ पुल मार्ग रविवार को कांवरियों के लिए भी परेशानी का सबब बन […]

भोलानाथ पुल के नीचे गंदे पानी से गुजरते कांवरिये.

न कोई खास बारिश हुई, न ही शहर में बाढ़ आयी. बावजूद नगर निगम की अव्यवस्था से कांवरियों को कमर भर नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा. शहर का कोढ़ बन चुका भोलानाथ पुल मार्ग रविवार को कांवरियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया.
भागलपुर : तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ में जलाभिषेक करने के लिए जल भरने वाले कांवरियों को भोलानाथ पुल के नीचे भरे नाले के पानी से परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल पुल के नीचे जलजमाव से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. इससे उनकी परेशानी दोहरी हो गयी. कांवरिये कभी फिसल कर गिर जाते, तो कभी नाले पर चढ़ कर जाना पड़ता. इतना ही नहीं नाला पर हर जगह ढक्कन नहीं होने से नाले पर चलने में भी दिक्कत हुई.
तीसरी सोमवारी को लेकर हजारों का जत्था एक साथ निकलने से नाले के पानी में घुस कर जाना पड़ा. कांवरियों का कहना था कि स्मार्ट सिटी बनने से पहले ही यह शहर की पोल खोल रहा है. न यहां गंगा निर्मल है और न ही रास्ता साफ-सुथरा. कचहरी चौक से डिक्शन मोड़ तक कंकड़-पत्थर भरे सड़क पर चलकर कांवरियों की यात्रा शुरू करने के साथ पैर छिल गये, जबकि 110 किलोमीटर दूरी तय करना अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें