दूर होगी परेशानी. डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में आया प्रस्ताव
Advertisement
शाहकुंड या नाथनगर में होगा डंपिंग ग्राउंड
दूर होगी परेशानी. डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में आया प्रस्ताव नगर निगम क्षेत्र का कूड़ा गिराने के लिए शाहकुंड व नाथनगर ने प्रस्ताव दिया है. अन्य प्रखंडों ने इसके लिए जमीन का अभाव बताया है. भागलपुर : स्मार्ट सिटी के डंपिंग ग्राउंड के जगह चयन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के […]
नगर निगम क्षेत्र का कूड़ा गिराने के लिए शाहकुंड व नाथनगर ने प्रस्ताव दिया है. अन्य प्रखंडों ने इसके लिए जमीन का अभाव बताया है.
भागलपुर : स्मार्ट सिटी के डंपिंग ग्राउंड के जगह चयन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के सामने शाहकुंड में जगरिया पंचायत व नाथनगर अंचल के लिए प्रस्ताव आये. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी से प्रस्तावित जगह के आसपास घनी आबादी नहीं होने की बात रखी. अंचल की तरफ से दी गयी जमीन के प्रस्ताव पर आगामी दिनों में संबंधित पदाधिकारी दौरा करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर प्रशासनिक स्तर से अंतिम सहमति दी जायेगी.
याद रहे कि प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम व नगर आयुक्त की बैठक में शहर में सबसे पहले डंपिंग ग्राउंड बनाने पर चर्चा हुई थी. तभी नवगछिया में डंपिंग ग्राउंड के जगह होने की बात कही गयी. मगर उस जमीन में जलजमाव की स्थिति होने से उसे निरस्त कर दिया गया. नये सिरे से डंपिंग ग्राउंड के लिए जगह को लेकर पिछले दिनों जिलाधिकारी ने एक-एक करके सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया था. इसमें अपने अंचल में डंपिंग ग्राउंड स्थल को चिह्नित करने के लिए कहा गया.
डंपिंग ग्राउंड के जगह चयन की बैठक में शाहकुंड और नाथनगर को छोड़ अन्य अंचल ने सरकारी जमीन का अभाव बताया. निगम क्षेत्र के समीप सबौर और जगदीशपुर अंचल ने अपने क्षेत्र में अधिकतर जगह के समीप घनी आबादी के बसाव की बात कही. इस कारण डंपिंग ग्राउंड बनाने का जगह चयन होने पर स्थानीय विराेध की आशंका जतायी गयी. आखिरकार शाहकुंड और नाथनगर अंचल के प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई को लेकर पारित कर दिया गया. नगर आयुक्त स्तर से डंपिंग ग्राउंड बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों की टीम दोनों ही अंचल में जाकर जगह का मुआयना करेगी. इस तरह जगह चयन पर मुहर लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement