तीनों थाने की पुलिस ने दिन लगभग ग्यारह बजे झिल्लो चौधरी के घर धावा बोला. पुलिस को देखते ही घर के सदस्य मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से 50 लीटर निर्मित देसी शराब व 100 लीटर जावा महुआ बरामद किया. घर वाले के फरार होने के कारण पुलिस ने झिल्लो के घर को सील कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने पासी टोला के कई अन्य घरों में भी छापेमारी की , लेकिन वहां शराब बरामद नहीं हुआ. वहां से पुलिस ने शराब बनाने का बरतन और नौसादर की गोली बरामद की. छापेमारी के दौरान पासीटोला में भारी पुलिस बल देख अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मची थी. पुलिस की कार्रवाई देखने पासीटोला में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. इंस्पेक्टर कैशर आलम ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी भी करेगी.