31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साॅफ्टवेयर डेवलपर की खुलेगी किस्मत

भागलपुर: देश को आइटी के क्षेत्र में महाशक्ति बनाने में भागलपुर भी निकट भविष्य में बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा भागलपुर व आसपास के जिले के उन युवाओं को मिलेगा, जो सॉफ्टवेयर डेवलप करने में निपुण हैं. दरअसल भागलपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित होनेवाला है. इसके लिए जमीन चिह्नित करने […]

भागलपुर: देश को आइटी के क्षेत्र में महाशक्ति बनाने में भागलपुर भी निकट भविष्य में बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा भागलपुर व आसपास के जिले के उन युवाओं को मिलेगा, जो सॉफ्टवेयर डेवलप करने में निपुण हैं. दरअसल भागलपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित होनेवाला है.

इसके लिए जमीन चिह्नित करने की पहल जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने का एलान नवंबर 2013 में तत्कालीन केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की थी. पार्क का निर्माण पटना के बाद भागलपुर व दरभंगा में करने की घोषणा हुई थी.

उस समय विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक ने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ अचिंत्य को पार्क के लिए जगह के बारे में जानकारी मांगी थी. प्राचार्य ने निदेशक को बताया था कि भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. यहां सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किया जाना भागलपुर के लिए गौरव की बात होगी. जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, उसके लिए संस्थान तैयार है. इंजीनियरिंग कॉलेज ने यह माना था कि भागलपुर के लिए सौभाग्य भी है कि बिहार सरकार ने इस संस्थान को इसके लिए उपयोगी माना. पार्क स्थापित होने के बाद देश को सॉफ्टवेयर मुहैया ही नहीं करायेगा, बल्कि इसके विशेषज्ञों का निर्माण करने का गौरव-टीका भी भागलपुर के माथे पर लगेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह पार्क इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थापित होगा, तो इसका लाभ वहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें