भागलपुर : हकुंड प्रखंड के सजौर थाना क्षेत्र के सजौर उपरि टोले के किराना दुकानदार सुनील साह काे सजौर हाट के समीप गुरुवार की सुबह लोगों की पिटाई से भड़के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. आक्रोशित समर्थक दबंग की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे. जाम की सूचना पर सजौर थानाध्यक्ष अमर कुमार मौके पर पहुंचे, तो आक्रोशित समर्थकों ने उन पर पथराव कर दिया. पथराव में सजौर थानाध्यक्ष घायल हो गये.
समर्थकाें के आक्रोश को देख सजौर पुलिस भाग खड़ी हुई. वहीं , बदमाशों की पिटाई से जख्मी सुनील साह को शाहकुंड पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया. रोड़ेबाजी से घायल थानाध्यक्ष का इलाज भी मायागंज में हो रहा है. पिटाई से आक्रोशित समर्थकों ने सजौर बाजार में बेंच डेस्क से सड़क जाम कर दिया और टायर जला विरोध जताया. आक्रोशितों ने सजौर थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. समर्थन में सजौर की दुकानें बंद रहीं.