भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में होगा. इसमें जिले भर के प्रतिभाशाली बच्चे जुटेंगे. उन्हें प्रबुद्धजनों व गण्यमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष प्रभात खबर द्वारा बिहार और झारखंड के 62 जिलों में 31 हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है.
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में होगा. इसमें जिले भर के प्रतिभाशाली बच्चे जुटेंगे. उन्हें प्रबुद्धजनों व गण्यमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष प्रभात खबर द्वारा बिहार और झारखंड के 62 जिलों में 31 हजार विद्यार्थियों को […]
इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा, मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय,
प्रभात खबर प्रतिभा…
मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो केष्कर ठाकुर, गांधीवादी चिंतक डॉ रामजी सिंह, कुमार क्लासेस के निदेशक अमित कुमार आदि शिरकत करेंगे.
भागलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह की परंपरा प्रभात खबर की ओर से शुरू की गयी, जो लगातार जारी है. इस आयोजन को करने का एकमात्र उद्देश्य है कि जिले में छुपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके और वे खुद में अपने को सम्मानित महसूस कर सकें. इससे उन्हें आगे बढ़ने में झिझक नहीं होगी. खुद की प्रतिभा को पहचान सकेंगे और आगे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे. अपनी सफलता पथ पर अनवरत आगे बढ़ते रहेंगे. प्रभात खबर का मानना है कि सच्ची मेहनत, सच्चे बच्चे, सबसे आगे व सबसे अच्छे होते हैं.
इन्हें मिलेगा सम्मान
सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड के टॉप थ्री, सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों के टॉप 10 बच्चे शामिल होंगे. इसमें वही बच्चे शामिल होंगे, जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.
टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में सुबह 11 बजे से होगा आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement