भागलपुर : बागबाड़ी के बाजार समिति में बुधवार को आयें और पायें की नीति पर दुकान की जगह दी जायेगी. भागलपुर हाट में दुकान के लिए आये 13700 आवेदन पर विचार के अलावा नये आवेदन भी लिये जायेंगे. इन आवेदनों की स्क्रूटनी और साक्षात्कार ऑन द स्पॉट होगा. साक्षात्कार में सफल होनेवाले दुकानदारों को दुकान की जगह भी अलॉट की जायेगी. इन अलॉट जगह पर तय मॉडल के तहत दुकान बनेंगी.
Advertisement
बागबाड़ी में आज ”आयें और पायें ” पर मिलेंगी दुकानें
भागलपुर : बागबाड़ी के बाजार समिति में बुधवार को आयें और पायें की नीति पर दुकान की जगह दी जायेगी. भागलपुर हाट में दुकान के लिए आये 13700 आवेदन पर विचार के अलावा नये आवेदन भी लिये जायेंगे. इन आवेदनों की स्क्रूटनी और साक्षात्कार ऑन द स्पॉट होगा. साक्षात्कार में सफल होनेवाले दुकानदारों को दुकान […]
नौ विभिन्न सेक्टर में छंटनी का काम साथ ही साथ होगा. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने विभिन्न आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया को देखा और कर्मी को त्वरित कंप्यूटराइजेशन के लिए कहा. जिससे आवेदन की स्क्रूटनी होने पर उन्हें संबंधित सेक्टर में जमीन अलॉट होने की कार्रवाई आसानी हो जायेगी.
कई बैंकों से लोन पर चल रही बात : सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि कई बैंकों से लोन पर लगातार बात चल रही है. जो बैंक दुकानदारों को आसान प्रक्रिया के तहत लोन की कार्रवाई कर दें, उन्हें वरीयता दी जायेगी. उनका मकसद दुकानदार की दुकानदारी जल्द शुरू होना है. भागलपुर हाट में 10 अगस्त तक सभी दुकानों को सजा दिया जायेगा, जिससे 15 अगस्त तक बाजार का शुभारंभ हो सके.
बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर आवेदन की स्क्रूटनी और साक्षात्कार की कार्रवाई शुरू होगी. जब तक आवेदक की भीड़ रहेगी, तब तक साक्षात्कार चलता रहेगा. पूरी कार्रवाई को तीन अगस्त तक खत्म कर लेंगे.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement