भागलपुर : हाजियों का पहला जत्था मंगलवार को सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गया. इसमें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा सहित चार लोग शामिल हैं. सभी लोग छोटी साहेबगंज निवासी हैं. हज पर जानेवालों में पूर्व रजिस्ट्रार के भाई गुलाम कासीम, बेतुल्ला खातून व तसलीमा खातून हैं. गुरुवार को गया से हाजियों का पहला जत्था मदीना के लिए प्रस्थान करेगा.
हज पर गये उक्त लोगों ने बताया कि हज पर जाना एक सपना से कम नहीं है. किस्मत वालों को ही अल्लाह अपने घर हज के लिए बुलाते हैं. नूसरत बेलफेयर सोसाइटी के महासचिव मौलाना जाहिद हलीमी ने कहा कि गुरुवार से हाजियों का दूसरा जत्था रवाना होगा. यह सिलसिला लगातार अगस्त के तीसरे सप्ताह तक चलेगा. इसे लेकर सोसाइटी की ओर से स्टेशन परिसर में कैंप लगाया जायेगा. इसमें हाजियों को शरबत व ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था की जायेगी.