भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मंगलवार को डीइओ को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि विभिन्न पदाधिकारी स्तर से सरकारी स्कूलों की जांच में शिक्षकों को दोषी पाया जाता है. इस जांच पर विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा की जाती है. मगर उसके अनुरूप कार्रवाई होती है या नहीं. अब तक शिक्षा विभाग ने कितने शिक्षकों पर कार्रवाई की, इसकी संख्या बतायें.
डीइओ ने जवाब दिया कि स्थापना के डीपीओ को समय-समय पर कार्रवाई के लिए लिखा जाता है. डीइओ के जवाब पर डीएम बिफर पड़े और कहा, आपके पास शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं है. शिक्षकों की संख्या गिनती करके जल्द रिपोर्ट दें. इस दौरान डीइओ फूलबाबू चौधरी ने लगभग 40 शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही. डीएम ने कहा कि शिक्षकों को जांच के आधार पर हुई कार्रवाई के पूरे ब्योरे से शाम तक अवगत करायें. उन्होंने पंचायत स्तर पर शिक्षक को लेकर भी निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने पंचायत के शिक्षकों पर कार्रवाई करें. बीडीओ पंचायत स्तर शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट देंगे.