21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोिशतों ने तस्कर को पीटा, वाहन पर पथराव

गाय की तस्करी पर भड़के, गाड़ी में आग लगाने की कोिशश भागलपुर : मधेपुरा के बिहारीगंज से झारखंड के साहेबगंज गाय लेकर जा रहे गाड़ी को कुछ युवकों ने रोका और हंगामा करने लगे. इस दौरान गाड़ी पर बैठे एक व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर दी. घटना के डर से गाड़ी का ड्राइवर फरार […]

गाय की तस्करी पर भड़के, गाड़ी में आग लगाने की कोिशश

भागलपुर : मधेपुरा के बिहारीगंज से झारखंड के साहेबगंज गाय लेकर जा रहे गाड़ी को कुछ युवकों ने रोका और हंगामा करने लगे. इस दौरान गाड़ी पर बैठे एक व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर दी. घटना के डर से गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया. आक्रोशित लोग गाड़ी से गाय को उतारा और गाड़ी को आग के हवाले करने की कोशिश करने लगे. हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करनेवाले एक स्थानीय व्यक्ति व तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
मधेपुरा के बिहारीगंज से झारखंड के साहेबगंज तस्करी के लिए ले जा रहे गाय की गाड़ी को आदमपुर चौक पर छात्र नेता प्रभु प्रिंस सहित कुछ लोगों ने रविवार रात 10 बजे रोका और पूछा इसे कहां ले जा रहे हो. गाड़ी से चालक कुछ कह भाग गया, लेकिन गाय को तस्करी करने के लिए ले जा रहे इब्राहीम को लोगों ने पकड़ लिया. काफी पूछने के बाद उसने गाय तस्करी की बात बतायी. हंगामा की सूचना पर आदमपुर पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस के सामने ही लोगों ने तस्कर को मारना शुरू कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसे जीप में बैठा कर आदमपुर थाना ले गयी.
तस्कर को पीटा…
उसे ले जाते ही लोग उग्र हो गये और गाय को ले जा रही गाड़ी के शीशा को फोड़ डाला और नारेबाजी करने लगे. लोगों ने गाड़ी से गाय को उतारा और गाड़ी को आग के हवाले करने की कोशिश की. इसी दौरान गाड़ी का स्टेयिरंग फंस गया. लोग गाड़ी से गाय को उतार गोशाला ले जाने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, इशाकचक व कोतवाली इंस्पेक्टर और बरारी व तिलकामांझी
थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर सीटी डीएसपी शहरयार अख्यतर भी घटना स्थल पर पहुंचे. हंगामा के कारण लोगाें और छात्रों की भीड़ हो गयी. इसके बाद एसडीओ कुमार अनुज अपने जवानों के साथ आदमपुर चौक पहुंचे. उन्होंने खुद माइकिंग कर लोगों से अपने-अपने घर चले जाने की अपील करने लगे. इस दौरान भी कुछ लोग हंगामा करने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी.
इसके बाद एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और लोगों को खेदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस ने हंगामा कर रहे संजीत कुमार को पकड़ा और शराब पीने के शक पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच की. जांच में शराब पीने की पुष्टि पर उसे गिरफ्तार कर कोतवाली थाना भेज दिया गया. पुलिस के बल प्रयोग से कुछ लोगों को चोटें भी आयी. हालांकि कुछ ही देर बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद मैकेनिक को बुला गाड़ी को ठीक कर के गाय को गोशाला भेज दिया गया. इस दौरान एसडीओ नेे पशुपालन विभाग के चिकित्सक को भी बुला लिया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रात 10.00 बजे आदमपुर चौक पर गाड़ी को रोक कर हंगामा करते लोग.
पांच थानों की पुलिस सहित एसडीओ, सीटी डीएसपी, इंस्पेक्टर पहुंचे घटना स्थल पर
पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करनेवाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
मधेपुरा के बिहारीगंज से झारखंड के साहेबगंज लेकर जा रहे थे गाय
पिकअप वैन को छोड़ कर भागा चालक, तस्कर धराया
सभी गाय को भेजा गोशाला
पशु क्रूरता अधिनियम का मामला है. सभी गाय को गोशाला भेज दिया गया है. कानून किसी को हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा. ऐसे करनेवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ, भागलपुर
आदमपुर चौक के समीप गाय लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें