28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केक काट रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का मना स्थापना दिवस

भागलपुर : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का 58वां चार्टर नाइट(स्थापना दिवस) समारोह में पूर्व जिला पाल जोगेश गंभीर की मौजूदगी में केक काटा गया. रूचि सेनापति व सानु सुलतानिया ने मुख्य अतिथि जोगेश गंभीर को अंगवस्त्र दिया. रोटेरियन पापिया व राजीव बनर्जी ने आगतों का स्वागत किया. रोटरी परिवार के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. […]

भागलपुर : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का 58वां चार्टर नाइट(स्थापना दिवस) समारोह में पूर्व जिला पाल जोगेश गंभीर की मौजूदगी में केक काटा गया. रूचि सेनापति व सानु सुलतानिया ने मुख्य अतिथि जोगेश गंभीर को अंगवस्त्र दिया. रोटेरियन पापिया व राजीव बनर्जी ने आगतों का स्वागत किया.

रोटरी परिवार के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल जोगेश गंभीर ने कहा कि रोटरी क्लब के प्रयासों से पूरे विश्व से पोलियो का खात्मा होने वाला है. रोटरी क्लब ने पूरे देश में साक्षरता कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस अवसर पर पांच महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन राम कुमार मिश्र ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सीए दीपक कुमार सुलतानिया ने किया. मौके पर क्लब के सचिव एनवी राजू, एसके सर्राफ, एनके सिंह, कमल ठाकुर, एमके सिन्हा, डॉ राजेश, आलोक अग्रवाल, शशिकला, अमित केजरीवाल, नमिता सहाय, रूप कुमार, डॉ विजय, डॉ शशिकर, डॉ संजय, केके पांडेय आदि मौजूद रहे.

दुर्गाचरण स्कूल में पौधरोपण : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के 58वें पदस्थापन समारोह पर दुर्गाचरण प्राइमरी स्कूल में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर 20 पौधे लगाये गये. मौके पर क्लब के अध्यक्ष दीपक सुलतानिया व सचिव एनवी राजू ने कहा कि बारिश के मौसम में क्लब की ओर से बड़ी संख्या में पाैधरोपण किया जायेगा. इस अवसर पर एजी डॉ शंकर, राजीव बनर्जी, एनके सिंह, आलोक अग्रवाल, विनोद बैद, आरके झा, डॉ संजय सिंह, अरविंद तिवारी, डॉ राजेश कुमार, राजकुमार तरंग, अनत ओम, श्रद्धा आदि मौजूद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें