हरियाली तीज. धूमधाम से मना श्री दादीजी का सिंधाड़ा उत्सव
Advertisement
दादी जी अपने घर में आयी…
हरियाली तीज. धूमधाम से मना श्री दादीजी का सिंधाड़ा उत्सव भागलपुर : सावन की बेला आयी, करें श्री दादी जी का सिंधाड़ा, श्री दादी जी अपने घर में आयी, संग खुशियां अपार लायी… उक्त भजन गाकर कोलकाता की उमा बागड़ी व उषा चांडक ने हरियाली तीज पर रविवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर […]
भागलपुर : सावन की बेला आयी, करें श्री दादी जी का सिंधाड़ा, श्री दादी जी अपने घर में आयी, संग खुशियां अपार लायी… उक्त भजन गाकर कोलकाता की उमा बागड़ी व उषा चांडक ने हरियाली तीज पर रविवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में आयोजित सिंधाड़ा उत्साव में गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. तीज पर रविवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से सिंधाड़ा उत्सव मनाया गया. सिंधाड़ा उत्सव दोपहर एक बजे शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा. महिलाओं ने गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव,मेहंदी उत्सव व शृंगार उत्सव मनाया. महिलाओं ने मां जगदंबा स्वरूपा का शृंगार चुनरी, चूड़ा, फूलों, फलों से किया. इस दौरान 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया.
चटपटी चाट का लिया आनंद. सिंधाड़ा उत्सव में चटपटी चाट के स्टॉल सजाये गये. दादी भक्तों ने चटपटी चाट का आनंद लिया और एक-दूसरे परिवार के सदस्यों से परिचय कराया. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया कि 31 अगस्त को भादो अमावस उत्सव धूमधाम से होगा. कार्यक्रम का आयोजक रुपम बाजोरिया व शुभम बाजोरिया होंगे. सिंधाड़ा उत्सव में संयोजक अरुण खेतड़ीवाल, सह संयोजक चांद झुनझुनवाला, शिव अग्रवाल, पवन खेतड़ीवाल, ओम प्रकाश कानोडिया, अनिल खेतान, डॉ मनीष जालान, अशोक जालान, चंदू तुलस्यान, आत्माराम बुधिया, आशीष झुनझुनवाला आदि का योगदान रहा. मौके पर मनोज चुड़ीवाला, राधिका देवी, मोनू देवी, मुक्ता देवी, अनीता देवी, नीभा देवी, सीमा देवी, शांता देवी, माया देवी, ममता देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement