Advertisement
अब इंटर पास ही बन पायेंगे होमगार्ड जवान
होमगार्ड व अग्निशमन विभाग की बैठक, बोले डीजी भागलपुर : होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी पीएन राय ने शनिवार को कहा कि होमगार्ड बनने के लिए अब तक सातवीं पास अर्हता निर्धारित है, लेकिन अब इंटर पास की अनिवार्यता होगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा. श्री […]
होमगार्ड व अग्निशमन विभाग की बैठक, बोले डीजी
भागलपुर : होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी पीएन राय ने शनिवार को कहा कि होमगार्ड बनने के लिए अब तक सातवीं पास अर्हता निर्धारित है, लेकिन अब इंटर पास की अनिवार्यता होगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा.
श्री राय डीआरडीए सभागार में अग्निशमन और होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूबे में हाेमगार्ड के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लगभग 2300 होमगार्ड जवानों का मेरिट लिस्ट तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक होमगार्ड के जवानों को ज्वाॅइनिंग के बाद एक माह का ट्रेनिंग दिया जाता था, वह ट्रेनिंग अब चार माह का होगा.
डीजी ने बैठक के दौरान भागलपुर के अग्निशमन पदाधिकारी की जगह नये पदाधिकारी की तैनाती करने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हेें हटाया नहीं गया है, छह माह पहले उनकी पोस्टिंग दूसरे जगह हो गयी थी, इसलिए उनका तबादला कर दिया गया.
पांच जिलों में खुलेंगे ट्रेनिंग सेंटर
श्री राय ने कहा कि होमगार्ड जवानों को आधुनिक प्रशिक्षण दिलाने के लिए सूबे के पांच जिलों में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा. ये ट्रेनिंग सेंटर सहरसा, मुजफ्फरपुर, गया, वैशाली और पटना में बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement