28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में गयी जान या राजनीति का शिकार हुआ मनीष

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पर जमुनिया निवासी मनीष कुमार सिंह उर्फ सोनू की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा के नेतृत्व में घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. कई लोगों से पूछताछ की गयी है. संबंधित […]

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पर जमुनिया निवासी मनीष कुमार सिंह उर्फ सोनू की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा के नेतृत्व में घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. कई लोगों से पूछताछ की गयी है. संबंधित लोगों के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल निकालने में पुलिस जुट गयी है. सोनू का मोबाइल एक माह से क्यों बंद था, इस बिंदु पर भी पुलिस छानबीन कर रही है.

बताया जाता है कि करीब एक माह पहले मोबाइल खराब हो जाने के बाद सोनू ने दूसरा मोबाइल रखा था. सूत्र बता रहे हैं कि खरीक के मनीष कुमार लाठ के घर से निकलने के बाद 14 नंबर सड़क पर ही अपराधियों ने सोनू को कब्जे में कर लिया था. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने उसे चार चक्का वाहन पर बिठा लिया. अपराधियों में से ही कोई उसकी मोटरसाइकिल चला कर चार चक्का वाहन के पीछे-पीछे बाबा बिशु राउत सेतु पर पहुंचा. यह भी कहा जा रहा है कि अपराधी सोनू के शव और बाइक को भी नदी में फेंकना चाह रहे थे. लेकिन, उस वक्त पुल पर आवाजाही के कारण अपराधी ऐसा नहीं कर सके.
इधर ग्रामीणों में चर्चा है कि मनीष की हत्या जमीन विवाद में की गयी है. यह भी कहा जा रहा है कि जमीन विवाद ग्रामीण राजनीति से प्रेरित है. मनीष की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गांव के ही एक चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा है. हालांकि मनीष उर्फ सोनू के परिजनों की ओर से अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा रहा है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
सूत्र कहते हैं मनीष की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गांव के ही एक चर्चित हत्याकांड में है फरार
परिजन अभी भी खामोश, पुलिस इस बिंदु पर भी कर रही जांच, जल्द खुलासे का कर रही दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें