मेडिकल टीम ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
Advertisement
अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक और ओटी सेवा दस अगस्त से
मेडिकल टीम ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दस अगस्त से प्रसूताओं के लिए ऑपरेशन और ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो जायेगी. यह जानकारी भागलपुर के सीएस डाॅ विजय कुमार सिंह ने दी. गुरुवार को सीएस के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम […]
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दस अगस्त से प्रसूताओं के लिए ऑपरेशन और ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो जायेगी. यह जानकारी भागलपुर के सीएस डाॅ विजय कुमार सिंह ने दी. गुरुवार को सीएस के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने ओटी रूम, लेबर रूम, यक्ष्मा केंद्र, ब्लड स्टोरेज रूम और विभिन्न भवनों का भी निरीक्षण किया. क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत कराने और बिजली वायरिंग ठीक कराने, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये. मेडिकल टीम के सदस्यों ने कहा कि कुछ दिनों में ही अनुमंडल अस्पताल में कई तरह की सुविधाओं में वृद्धि होगी. महिला व पुरुष वार्ड को अलग किये जायेंगे. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय भी होंगे.
आशा के रहने की व्यवस्था की जायेगी. ओटी कांप्लक्स व लेबर रूम को मॉडल बनाया जायेगा. ओपीडी में भी महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. मेडिकल टीम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली की भी जांच की. मेडिकल टीम में सीएस डाॅ विजय सिंह, एसपीओ डाॅ रामरतन, डीपीएम डाॅ फैजान आलम, बीएचएम डाॅ अजय, नवगछिया के अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ बीपी राय आदि शामिल थे. बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूताओं की स्थिति गंभीर हो जाने पर उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया जाता है. लेकिन, अब ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर अनुमंडलीय अस्पताल में भी किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement