नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के परवत्ता गांव से अपहृत युवती को इस्माइलपुर पुलिस ने तेतरी दुर्गा स्थान से बरामद कर लिया है. युवती का अपहरण 31 मार्च को कर लेने का मामला प्रकाश में आया था. युवती के पिता राजो मंडल ने इस्माइलपुर थाना में साहू परवत्ता के अमरेश उर्फ बिल्ला,
उसके पिता झाखो मंडल और मां शोभा देवी को आरोपी बनाया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी झाखो मंडल को गिरफ्तार कर पिछले दिनों जेल भी भेज दिया है. लड़की ने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह अमरेश से प्रेम करती है. दोनों अपनी सहमति से भाग कर मुजफ्फरपुर चले गये वहां कोर्ट में शादी कर ली. अब वह अमरेश के साथ ही रहना चाहती है.