28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढूंढ़ते रहे बीएचटी, तड़प कर मर गया बालक

भागलपुर : दुर्भाग्य का मारा डॉग बाइटिंग का शिकार मासूम मायागंज अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में सात घंटे दर्द से तड़पता रहा. अंत में सुबह नाै बजे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बीएचटी (बेड हेड टिकट) के लिए सारी रात नर्स को ढूंढ़ा गया, लेकिन वह ड्यूटी से गायब रही. मासूम के दर्द […]

भागलपुर : दुर्भाग्य का मारा डॉग बाइटिंग का शिकार मासूम मायागंज अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में सात घंटे दर्द से तड़पता रहा. अंत में सुबह नाै बजे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बीएचटी (बेड हेड टिकट) के लिए सारी रात नर्स को ढूंढ़ा गया, लेकिन वह ड्यूटी से गायब रही. मासूम के दर्द पर सुबह सात बजे चिकित्सक ने हाथ फेरा. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप मानसिक रोग विभाग के चिकित्सक व नर्सों पर लगाया है.

ड्यूटी से गायब थी नर्स, नहीं मिला बीएचटी : मंगलवार की रात करीब नौ बजे उसे मानसिक रोग विभाग में रेफर कर दिया. रात करीब साढ़े नौ बजे उसका इलाज करने के लिए मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) अशोक कुमार भगत आये. उन्होंने पाया कि मासूम के शरीर में रैबिज ने हमला कर दिया है. उसका मरना तय था. डॉ भगत के जाने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे बच्चे की तबीयत और खराब हो गयी. परिजनों ने इमरजेंसी में गुहार लगायी. डॉक्टर मौके
ढूंढ़ते रहे बीएचटी…
पर पहुंचे और बीएचटी खोजने लगे. आधे घंटे तक बीएचटी खाेजा गया, लेकिन नर्स के ड्यूटी पर न रहने के कारण बीएचटी नहीं मिल सका. परिजनों का आरोप है कि सारी रात मंटू दर्द से तड़पता रहा, लेकिन बीएचटी न मिलने के कारण न तो कोई चिकित्सक उसके पास पहुंचा और न ही नर्स सारी रात ड्यूटी पर दिखी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे परिजनों ने हंगामा किया, तो माैके पर कंट्रोल रूम में तैनात हेल्थ प्रबंधक पहुंचे और साढ़े सात बजे डॉ कुमार सत्यादर्शी को बुलवाकर उसे दिखाया गया. सुबह करीब पौने नौ बजे मंटू की मौत हो गयी.
नर्स के ड्यूटी से गायब रहने की सूचना नहीं है. अगर ऐसा है तो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले की जांच कराऊंगा. दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी.
डॉ अशोक भगत, अध्यक्ष मनोरोग विभाग
डॉग बाइटिंग का शिकार था 10 वर्षीय मंटू
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मानसिक रोग विभाग में किया गया था रेफर : अररिया जिले के रानीगंज निवासी सुरेश यादव के दस साल के बेटे मंटू कुमार को करीब एक माह पहले कुत्ते ने काट लिया था. तब परिजनों ने उसे एआरवी का इंजेक्शन नहीं लगवाया. मंगलवार को मंटू की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. यहां पर उसे इमरजेंसी में भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें