चिकित्सकों ने उसे डेंगू का संभावित मरीज मानकर उसका एलाइजा टेस्ट के लिए खून का सैंपल भेज दिया है. शाहकुंड के अमखोरिया, सजौर निवासी दिलीप कुमार पासवान की 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी को एक माह पूर्व हल्का बुखार हुआ. तब से उसकी तबीयत लगातार खराब होती रही. हालत गंभीर होने पर सोमवार की सुबह काजल को इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल के पेइंग वार्ड नंबर दो के बेड नंबर चार पर भरती कराया गया.
पैथोलॉजी जांच में उसका हीमोग्लोबिन 7.9 ग्राम प्रतिडीएल था जबकि एसजीपीटी 14.9 था. प्लेटलेट्स खतरनाक रूप से 15000 पर आ गया है. विडाल टेस्ट पॉजीटिव पाया गया. एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिया गया है. काजल के परिजनों का कहना है कि उसे हल्का बुखार है, पेट एवं पैर में दर्द लगातार बना हुआ है. कुछ खाने पर उसे उल्टी हो जा रही है. मंगलवार की सुबह से उसे तीन-चार बार लूज मोशन भी हुआ. चिकित्सक उसे 99 प्रतिशत डेंगू का मरीज बता रहे हैं.