21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच में डेंगू मरीज भरती

भागलपुर:भागलपुर में डेंगू ने दस्तक दे दी है. जेएलएनएमसीएच(मायागंज हॉस्पिटल) में भरती एक युवती को भरती कराया गया है. जांच में उसे मलेरिया होने की पुष्टि हो चुकी है. जिस तरह से उसके खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम हुई है, उससे लगता है कि उसे डेंगू हुआ है. चिकित्सकों ने उसे डेंगू का संभावित […]

भागलपुर:भागलपुर में डेंगू ने दस्तक दे दी है. जेएलएनएमसीएच(मायागंज हॉस्पिटल) में भरती एक युवती को भरती कराया गया है. जांच में उसे मलेरिया होने की पुष्टि हो चुकी है. जिस तरह से उसके खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम हुई है, उससे लगता है कि उसे डेंगू हुआ है.

चिकित्सकों ने उसे डेंगू का संभावित मरीज मानकर उसका एलाइजा टेस्ट के लिए खून का सैंपल भेज दिया है. शाहकुंड के अमखोरिया, सजौर निवासी दिलीप कुमार पासवान की 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी को एक माह पूर्व हल्का बुखार हुआ. तब से उसकी तबीयत लगातार खराब होती रही. हालत गंभीर होने पर सोमवार की सुबह काजल को इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल के पेइंग वार्ड नंबर दो के बेड नंबर चार पर भरती कराया गया.

पैथोलॉजी जांच में उसका हीमोग्लोबिन 7.9 ग्राम प्रतिडीएल था जबकि एसजीपीटी 14.9 था. प्लेटलेट्स खतरनाक रूप से 15000 पर आ गया है. विडाल टेस्ट पॉजीटिव पाया गया. एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिया गया है. काजल के परिजनों का कहना है कि उसे हल्का बुखार है, पेट एवं पैर में दर्द लगातार बना हुआ है. कुछ खाने पर उसे उल्टी हो जा रही है. मंगलवार की सुबह से उसे तीन-चार बार लूज मोशन भी हुआ. चिकित्सक उसे 99 प्रतिशत डेंगू का मरीज बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें