19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब व महुआ बरामद,एक गिरफ्तार

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित और निर्मित महुआ शराब बरामद किया. सिटी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में करोड़ी बाजार मोहल्ले के लगभग सभी घरों में छापेमारी की गयी. पांच घरों से निर्मित और अर्धनिर्मित महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस को […]

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित और निर्मित महुआ शराब बरामद किया. सिटी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में करोड़ी बाजार मोहल्ले के लगभग सभी घरों में छापेमारी की गयी. पांच घरों से निर्मित और अर्धनिर्मित महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस को देखकर भाग रहे ताहु चौधरी को पुलिस ने पकड़ लिया. ताहु के अलावा दिलीप चौधरी, उर्मिला देवी, सीत्तो चौधरी और कन्नो चौधरी के घर से महुआ शराब बरामद किया गया. इन सभी पर हबीबपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कई घरों में नशेड़ियों के लिए बार की तरफ व्यवस्था की गयी थी.
पुलिस को देखते ही घर छोड़ भाग गये लोग. करोड़ी बाजार में पुलिस टीम के पहुंचते ही लोग घरों से निकलकर भाग गये. पुलिस ने मोहल्ले को दोनों तरफ से घेरा था फिर भी लोग दूसरे रास्ते से भागने में सफल रहे. भागते ही ताहु चौधरी पकड़ा गया. पुलिस ने लगभग साठ घरों में छापेमारी की. जिन घरों में महुआ बरामद किया गया है उन घरों को सील कर दिया गया है.
मिट्टी में दबा कर रखा था महुआ. पुलिस ने छापेमारी के दौरान लगभग 60 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया. इसके अलावा लगभग चार सौ लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब जब्त किया गया. लोगों ने अपने घरों में मिट्टी में गाड़ कर महुआ से भरा प्लास्टिक का डिब्बा रखा था. अर्धनिर्मित महुआ प्लास्टिक के कई गैलन में भरा हुआ मिला. छापेमारी के दौरान बरामद किया गया निर्मित और अर्धनिर्मित महुआ को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.
तीसरी बार हुई छापेमारी. हबीबपुर का करोड़ी बाजार देसी शराब बनाने के लिए कुख्यात रहा है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद करोड़ी बाजार में तीन बार पुलिस ने छापेमारी की है. हर बार वहां से अर्धनिर्मित और निर्मित महुआ बरामद किया गया. हबीबपुर थाना क्षेत्र के एक खास क्षेत्र में बार-बार देसी शराब बरामद होना पुलिस की नाकामी समझी जा रही थी. हबीबपुर के अन्य इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि करोड़ी बाजार में देसी शराब बनाने की वजह से पूरा क्षेत्र बदनाम हो रहा है और इसका असर अन्य इलाके पर भी पड़ रहा है.
मनोज ने कहा, अरविंद चौधरी के यहां शराब पी थी
सोमवार की सुबह करोड़ी बाजार में बीच सड़क पर मनोज नाम के युवक को बेहोश पाया गया था. तातारपुर के रामसर के रहनेवाले मनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. नौ घंटे बाद होश आने पर उसने सारी बात बतायी. मनोज ने कहा कि उसने रविवार की रात करोड़ी बाजार के रहने वाले अरविंद चौधरी के घर पर महुआ शराब पी थी. शराब पीने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया. मनोज के बयान पर पुलिस ने अरविंद चौधरी पर भी प्राथमिकी दर्ज की. इससे पहले शुक्रवार को करोड़ी बाजार में ही कटहलबाड़ी के रहने वाले पंकज चौधरी का शव बरामद किया गया था. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि उसे भी शराब पिला कर मार डाला गया.
बार की तरह मिली व्यवस्था, जुआ भी चलता था
छापेमारी के दौरान कुछ घरों में बार की तरह व्यवस्था दिखी. शराब पीने वालों के लिए बैठने के लिए कुरसी-टेबल लगा हुआ मिला. शराब के साथ खाने के लिए चिकेन और मछली भी बना हुआ मिला. छापेमारी के दौरान यह भी आशंका जाहिर की गयी कि कुछ घरों में जुआ भी खेला जाता होगा. ऐसी व्यवस्था उपलब्ध होने के कारण ही हबीबपुर और आस-पास के इलाके के नशेड़ी वहां इकट्ठा होते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें