19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे बांध, नये क्षेत्रों में फैला पानी

भागलपुर: कोसी क्षेत्र में हर दिन बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. ताजा मामले में दो जिलों में तीन बांध टूट गये हैं. वहीं कटिहार में भी कई बांधों में पानी का दबाव बढ़ गया है. कई जिलों में इसके कारण मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है. दूसरी तरफ मधेपुरा-मुरलीगंज […]

भागलपुर: कोसी क्षेत्र में हर दिन बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. ताजा मामले में दो जिलों में तीन बांध टूट गये हैं. वहीं कटिहार में भी कई बांधों में पानी का दबाव बढ़ गया है. कई जिलों में इसके कारण मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है. दूसरी तरफ मधेपुरा-मुरलीगंज रेलखंड पर सुरसर नदी पर बलुआहा घाट के पास ट्रैक के कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है. इस रेलखंड पर कभी भी रेल परिचालन बाधित हो सकता है. इस दौरान अररिया व सुपौल में एक-एक की डूबने से मौत हो गयी. बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. किशनगंज में चार, सुपौल में तीन, अररिया व कटिहार में एक-एक की जान चली गयी.
अररिया प्रतिनिधि के अनुसार, जिले की परमान, कनकई, बकरा, रतुआ, भलुआ आदि नदियों का जल स्तर कहीं बढ़ रहा है तो कहीं घट रहा है. रविवार से नदियों के जल स्तर में हुई वृद्धि से कई बांध टूट गये. जहां पलासी में डेहटी गांव के पास ककोड़वा बांध टूट गया वहीं जोकीहाट में थाकी बांध टूट गया है, जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
सुपौल : कोसी नदी में फंसे 35 लोग जिले के कुनौली के सीमावर्ती क्षेत्र में आयी बाढ़ में कुनौली के वार्ड नंबर 16 निवासी 14 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. सहरसा-मानसी रेलखंड पर आज से होगा ट्रेनों का परिचालन पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा. पहले फेज में दो ट्रेनों का परिचालन होगा. समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि मंंगलवार से सहरसा-हटिया कोसी एक्स, सहरसा-पटना राज्यरानी एक्स सहरसा-मानसी होकर चलेगी. साेमवार को कोसी बराज से इस वर्ष का सर्वाधिक डिस्चार्ज 246325 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया.
कटिहार : महानंदा का जल स्तर खतरे निशान से ऊपर
महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति और गहरा गयी है. आजमनगर रिंग बांध 56 व अतिसंवेदनशील बिंदु धबौल रिंग बांध में दो जगहों पर बांध लीकेज की खबर से प्रखंड मुख्यालय सहित पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में भी खलबली मच गयी है. उक्त बांध पर घेसरा के पास दो जगहों पर बांध लीकेज होता देख ग्रामीणों ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी के कार्यपालक अभियंता को इसकी सूचना दी.
मधेपुरा : मुरलीगंज रेलखंड पर परिचालन हो सकता है बंद
मधेपुरा. मधेपुरा-मुरलीगंज रेलखंड पर सुरसर नदी पर बलुुआहा घाट के पास रेलवे ट्रैक के कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है. कटाव जारी रहने पर इस रेलखंड पर रेल का परिचालन बंद करने की नौबत आ सकती है. नदी की धारा रेलवे ट्रैक के बिल्कुल समीप से होकर बह रही है. धीरे-धीरे मिट्टी का कटाव बढ़ता जा रहा है.
पूर्णिया : बाढ़ ने मचायी तबाही
पूर्णिया के बैसा प्रखंड क्षेत्र से हो कर बहने वाली महानंदा व कनकई नदी के जलस्तर में सोमवार को भी बढ़ोतरी जारी रही. इसके कारण बाढ़ का पानी नये इलाकों में भी प्रवेश का चुका है.
किशनगंज : महानंदा बांध कटने से मौजाबाड़ी पुल पर बढ़ा कटाव का खतरा
महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर रहने व पानी के तेज बहाव के कारण महानंदा मौजाबाड़ी पुल से सटा बांध लगभग 500 मीटर कट कर बह गया़ बांध कटने के कारण पानी का दबाव किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर स्थित महानंदा पुल के एप्रोच पथ की ओर बढ़ गया है़, जिससे मौजाबाड़ी पुल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडराने लगा है. जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण जिला आपदा प्रबंधन ने अगले 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट जारी किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें