अब बरसात के बाद बनेगी सड़क
Advertisement
राधा रानी सिन्हा रोड: मेटेरियल नहीं मिलने से अटका सड़क का निर्माण
अब बरसात के बाद बनेगी सड़क भागलपुर : लगभग करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली राधा रानी सिन्हा रोड का टेंडर फाइल हो गया है. ठेकेदार का भी चयन कर लिया गया है. नगर निगम ने ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और वर्क ऑर्डर भी दे दिया है. […]
भागलपुर : लगभग करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली राधा रानी सिन्हा रोड का टेंडर फाइल हो गया है. ठेकेदार का भी चयन कर लिया गया है. नगर निगम ने ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और वर्क ऑर्डर भी दे दिया है. ये सारी प्रक्रियाएं पूरी हुए लगभग एक माह हो गया है. इसके बावजूद सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. दरअसल, निर्माण सामग्री नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. सड़क का निर्माण अब बरसात के बाद होगा. बता दें कि सड़क के साथ-साथ लगभग 400 मीटर में एक तरफ नाला का भी बनना है.
इस सड़क को बने लगभग 15 साल हो गये हैं. मेंटेनेंस के अभाव में निर्माण के पांचवें साल के बाद ही सड़क जर्जर हो गया. लगभग 10 साल से लोग कठिनाई का सामना करते आ रहे है. इस मार्ग पर कई बैंक, स्कूल, क्लिनिक, कॉलोनी आदि है. लोगों में जब उम्मीद बनी कि अब चलने के लिए बेहतर सड़क मिलेगी, तो निर्माण में बरसात बाधक बन गयी है.
उलझा है निर्माण का मामला
सबौर से रमजानीपुर, रमजानीपुर से पीरपैंती एवं भागलपुर स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच सड़क का निर्माण होना है. निर्माण का मामला कई कारणों से उलझा है. रमजानीपुर से पीरपैंती का टेक्निकल बिड का टेंडर हुआ है और इसके फाइल को स्वीकृति के लिए भेजी गयी है, मगर अबतक स्वीकृति नहीं मिली है. भागलपुर स्टेशन से अकबरनगर रोड का दोबारा में टेंडर की प्रक्रिया अपनाने की पहल हो रही है. सबौर से रमजानीपुर के बीच बनने वाली सड़क का एस्टिमेट मंत्रालय ने लौटा दिया है. अबतक रिवाइज होकर एस्टिमेट पुन: मंत्रालय नहीं भेजा गया है. दरअसल, एस्टिमेट में नये मसाढ़ू पुल की लागत को शामिल किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement