31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिड्यूल एच दवाओं की बिक्री में नहीं होता रजिस्टर मेंटेंन

भागलपुर : आठ जुलाई को एसएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व जिले के दवा दुकानदारों की बैठक हुई थी. बैठक में दवा दुकानदारों से शिड्यूल एच की दवाओं की बिक्री करने के दौरान बिक्री से संबंधित रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया था, जिस पर दुकानदारों ने सहमति भी दे दी थी. […]

भागलपुर : आठ जुलाई को एसएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व जिले के दवा दुकानदारों की बैठक हुई थी. बैठक में दवा दुकानदारों से शिड्यूल एच की दवाओं की बिक्री करने के दौरान बिक्री से संबंधित रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया था, जिस पर दुकानदारों ने सहमति भी दे दी थी. निर्देश जारी हुए एक पखवारा बीत गया, लेकिन दवा दुकानदार रजिस्टर मेंटेन किये बिना दवा बेंच रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर एक कदम आगे नहीं बढ़ा सका है.

यह दिया गया था निर्देश. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने दवा दुकानदारों काे निर्देश दिया था कि अब हर दवा दुकानदार को रजिस्टर मेंटेन करना होगा. शिड्यूल एच ड्रग व कोरेक्स आदि की बिक्री के दौरान रजिस्टर में खरीदार का नाम-पता, ली गयी दवा का नाम, प्रिसक्राइव करने वाले चिकित्सक का नाम व तारीख लिखना होगा.मरीज को कितनी दवा दी गयी, इसे भी रजिस्टर में लिखना था. निर्देश के क्रम में यह भी कहा गया था कि ड्रग विभाग की टीम नियमित रूप से दवा की दुकानों जायजा लेगी. इस दाैरान दुकानदार को इन दवाओं के स्टॉक की स्थिति व रजिस्टर दिखाना होगा. इस निर्देश का पालन करने की सहमति दवा दुकानदारों ने दी भी थी.
उड़ रही निर्देश की धज्जियां, ड्रग विभाग बेफिक्र. शहर का एमपीडी रोड हो या घंटाघर या फिर तिलकामांझी हटिया रोड हो. हर जगह दवा दुकानदार बेखौफ कोरेक्स व शिड्यूल एच की दवा को बिन रजिस्टर मेंटेन किये बेच रहे हैं. बीते दिन तिलकामांझी हटिया रोड स्थित एक दवा की दुकान पर मुकामी पुलिस ने छापामारा तो पता चला कि कोरेक्स, स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन व फोर्टविन जैसी दवा बिना रजिस्टर में खरीदार का ब्योरा दर्ज किये बेची जा रही थी. यहां तक कि दुकानदार के पास बिल तक नहीं था.
रजिस्टर मेंटेन करेंगे नहीं, दवा भी नहीं बेचेंगे. एमपीडी रोड स्थित एक दवा की दुकान पर स्पास्मो प्रॉक्सीवान की दवा खरीदने जाने पर दुकानदार ने कहा कि उसे रजिस्टर मेंटेन करना पड़ रहा है, इसलिए वह अब इस दवा को बेचेगा ही नहीं. इसी तरह शहर के अन्य क्षेत्रों से शिड्यूल एच दवा की बेचने से दवा दुकानदार परहेज करने लगे हैं. अगर यह ट्रेंड दवा दुकानदारों ने अपना लिया, तो इन दवाओं की खरीदारी के लिए मरीजों को तरसना पड़ जायेगा.
ड्रग विभाग को जांच करना होगा : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि वह ड्रग इंस्पेक्टरों को कल ही निर्देश देंगे कि वह दवा दुकानों की लगातार जांच करें और रजिस्टर मेंटेन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि शिड्यूल एच की दवा जो कि 46 प्रकार की होती है, उसकी बिक्री दुकानदारों को करनी होगी. रजिस्टर मेंटेन न करना पड़े, इसलिए वह बेचना छोड़ दे, ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.
कोरेक्स को लेकर चलेगा अभियान
भागलपुर. शहर में कोरेक्स के धंधे पर रोक लगाने के लिए पुलिस अभियान चलायेगी. तिलकामांझी स्थित साईं मेडिको में छापेमारी के दौरान कोरेक्स पकड़े जाने और दुकानदार के घर पर भारी मात्रा में काेरेक्स की बरामदगी के बाद शहर के अन्य इलाकों में कोरेक्स का अवैध धंधा कर रहे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. भाजपा नेता प्रमोद प्रभात द्वारा कोरेक्स का धंधा चलाये जाने की बात सामने आ चुकी है. पुलिस का मानना है कि इस धंधे में और भी कई सफेदपोश लगे हुए हैं, जिन्हें सामने लाया जायेगा. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोरेक्स का धंधा तेजी से बढ़ा है. डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना ही नब्बे रुपये का कोरेक्स का बोतल 160 से 180 रुपये तक में बेचा जा रहा है. कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट के इस अवैध धंधे में कई बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि कोरेक्स के धंधे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें