Advertisement
पोखर में डूब कर दो युवकों की मौत
भागलपुर:" बबरगंज थाना क्षेत्र हसनगंज के राहुल और टिकू की स्नान करने के दौरान पोखर में डूब गये. सूचना मिलने पानी से निकालने के बाद उसके परिजन दोनों को इलाज के लिए अलीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये. वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन […]
भागलपुर:" बबरगंज थाना क्षेत्र हसनगंज के राहुल और टिकू की स्नान करने के दौरान पोखर में डूब गये. सूचना मिलने पानी से निकालने के बाद उसके परिजन दोनों को इलाज के लिए अलीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये. वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन दोनों को वापस घर ले आये. दाेनों के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे.
डीएसपी ने समझाया तो पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए
डूबने से मौत होने के बाद राहुल और टिकू के परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर देना चाहते थे. ऐसी सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर हसनगंज डोमासी पहुंचे. उन्होंने दोनों के परिजनों को समझाया. राहुल और टिकू के परिजनों को समझाया गया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें मुआवजा भी मिलेगा. काफी देर तक समझाने के बाद दोनों के परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हबीबपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और बबरगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी मौके पर मौजूद थे.
टिकू के तीन बच्चे : टिकू और राहुल की मौत की खबर मिलते ही टोले में मातम का माहौल हो गया. टिकू की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. टिकू के तीन छोटे बेटे हैं. टिकू के घर के बगल में ही राहुल का घर है. राहुल के परिजनों की भी हालत ठीक नहीं थी. दोनों का शव वहां पहुंचते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement