भागलपुर : रिश्तों को ताक पर रख कर घिनौनी हरकत का एक और उदाहरण सामने आया. सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता की रहनेवाली 20 साल की युवती ने अपनी फुफेरी बहन के देवर बंटी पर अपहरण कर दुष्कर्म करने और उसके बाद देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है. छह महीने तक जिंदगी के […]
भागलपुर : रिश्तों को ताक पर रख कर घिनौनी हरकत का एक और उदाहरण सामने आया. सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता की रहनेवाली 20 साल की युवती ने अपनी फुफेरी बहन के देवर बंटी पर अपहरण कर दुष्कर्म करने और उसके बाद देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है. छह महीने तक जिंदगी के दलदल को झेलने के बाद युवती किसी तरह उसके चंगुल से भागी पर उसने पीछा नहीं छोड़ा. युवती ने बंटी पर आरोप लगाया है
कि उसने उसकी चचेरी बहन का भी अपहरण कर लिया है और उससे भी देह व्यापार करा रहा है. बंटी मुंगेर के बरियारपुर स्थित सिरपुर का रहनेवाला है. युवती अपनी मां और दिव्यांग भाई के साथ शिकायत लेकर गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची.
बहन के देवर…
दीदी ने कहा था देवर को थोड़ा घुमा देना पर वह तो…
युवती ने बताया कि उसकी फुआ सुल्तानगंज के उदाडीह में रहती है. उसकी बेटी ने पिछले साल नवंबर में उससे कहा कि उसका देवर बंटी उसके घर आयेगा. उसने युवती से देवर को घुमा देने को कहा. बंटी युवती के घर पहुंचा. वहां पहुंचने पर युवती के प्रति उसकी नीयत बिगड़ गयी और उसे जबरदस्ती अपने घर बरियारपुर लेकर चला गया. युवती का कहना है कि वहां ले जाने के बाद बंटी उसके साथ रोजाना जबरदस्ती करने लगा.
कुछ दिनों के बाद वह कई अन्य लोगों को भी साथ लाने लगा. आने वाले लोग भी युवती के साथ मुंह काला करने लगे. यह सिलसिला लगभग छह महीने तक चला. युवती वहां से जाने की बात करती तो बंटी उसे धमकी देता. छह महीने बाद युवती किसी तरह वहां से भागने में सफल रही. युवती का कहना है कि वापस आने के बाद भी बंटी उसके पीछे पड़ा रहा. जब भी उसे अकेले कहीं जाते देखता जबरदस्ती उठा कर ले जाता है और जीरोमाइल में किराये पर लिये गये कमरे में उसके साथ दुष्कर्म करता है. युवती ने बताया कि उसकी फुफेरी बहन भागलपुर मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही है.
दिव्यांग भाई का अहपरण कर चचेरी बहन को उठा ले गया
युवती ने बताया कि उसके भाग जाने के बाद बंटी की नजर उसकी चचेरी बहन पर पड़ गयी जो उसके पास रहने आयी थी. युवती ने कहा कि 27 जून को बंटी के लोगों ने उसके दिव्यांग भाई का अपहरण कर लिया और उससे कहा कि वह चचेरी बहन को कॉल कर बुलाये नहीं तो वह उसे मार देगा. उसने 17 साल की अपनी चचेरी बहन को कॉल कर बुलाया और बंटी एवं उसके गुंडे उस लड़की को उठा ले गये. उसे उठा कर कहां ले गये इसकी जानकारी किसी को नहीं पर युवती ने कहा कि बंटी उससे भी देह व्यापार करा रहा होगा.
सबौर की युवती का आरोप, बंटी ने अगवा कर छह माह तक कराया देह व्यापार
दिव्यांग भाई का अपहरण कर चचेरी बहन को बुलाने व उसे देह व्यापार में धकेलने का भी लगाया आरोप
लड़की अपनी मां और दिव्यांग भाई के साथ पहुंची एसएसपी ऑफिस
बंटी पकड़ाये तो हो सकता है रैकेट का भांडाफोड़
लड़कियों को अगवा कर उसके साथ पहले खुद दुष्कर्म करना और उसके बाद अन्य लोगों के सामने उस लड़की को परोस देना बंटी की फितरत है. यह मामला सिर्फ पीड़ित युवती और उसकी चचेरी बहन का ही नहीं है. बंटी जैसे शख्स के पकड़ में आ जाने के बाद कई अन्य लड़कियों की जिंदगी भी बरबाद होने से बच सकती है और बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा भी हो सकता है.