28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे के निशान से 12 सेमी नीचे बह रही गंगा

कहलगांव : लगातार बढ़ रही गंगा कहलगांव में अब खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. केंद्रीय जल आयोग कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम छह बजे गंगा 30.970 मीटर पर बह रही थी. प्रत्येक चार घंटे पर एक सेंटीमीटर के हिसाब से गंगा बढ़ रही है. कहलगांव में खतरे […]

कहलगांव : लगातार बढ़ रही गंगा कहलगांव में अब खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. केंद्रीय जल आयोग कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम छह बजे गंगा 30.970 मीटर पर बह रही थी. प्रत्येक चार घंटे पर एक सेंटीमीटर के हिसाब से गंगा बढ़ रही है. कहलगांव में खतरे का स्तर 31.090 मीटर है. जल स्तर में वृद्धि से खेतों के उपरि क्षेत्र में भी पानी भर गया है. निचले क्षेत्र के खेतों में लगी फसल पहले ही डूब गयी थी, अब उपरि खेत में भी पानी भर गया है. किसान अपने-अपने खेतों में खड़ी फसल को काट घर ला रहे हैं.

दियारा क्षेत्र में कटाव जारी : तौफिल व अट्ठावन के लोगों ने बताया कि आज पानी मेें कम वृद्धि हुई है, इसलिए कुछ कम कटाव हुआ है. घटते जल के दौरान तेजी से कटाव होता है. फिलहाल कटाव गांव से महज 60–65 फीट दूर है. लोगों को आशंका है कि इस साल गांव के लगभग 50 घर कटाव की चपेट में आ जायेंगे. कहलगांव में वर्षा के जल से परेशानी : कहलगांव में शाम को हुई जोरदार बारिश के बाद कहलगांव नगर के विभिन्न हिस्सों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है.
कहलगांव शारदा पाठशाला के मैदान में जल जमाव से कहलगांव शिक्षा विभाग का मुख्यालय बीआरसी भवन पानी से चारों ओर से घिर गया. नव निर्मित टाउन हॉल के चारों ओर भी पानी भर गया है. रेलवे के प्लेटफाॅर्म संख्या दो की ओर पूरब टोला के कॉलोनी में रेलवे का काम होने से बारिश का पानी फंस जाने से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. मोहल्लेवासियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें