नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार के बापू द्वार चौक पर अतिक्रमित सब्जी मंडी के पास लगे जाम में गुरुवार दोपहर बाद लगे जाम में ठेला हटाने के दौरान मुखिया पुत्र रोशन कुमार को खींच कर सद्दाम मिया, सुभान अली,लाल मोहम्मद व अन्य ने मिल कर मारपीट की. जिससे दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.
मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने सद्दाम मियां को हिरासत में लिया. तनावपूर्ण स्थिति को लेकर देर शाम तक भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, अनि दयाशंकर राय, सअनि बिनोद पाठक, सअनि सरबिंदर सिंह, मंटु यादव, अशोक यादव, ईशो यादव, ईरशाद अली, नरेंद्र कुमार जुटे दिखे. ग्रामीणों का आरोप है कि सब्जी विक्रेता मनमानी कर ठेला व सड़क पर डलिया लगा कर सब्जी बेचते हैं, जिससे बराबर जाम लगता है.