भागलपुर : यूको आरसेटी, भागलपुर में महिलाओं के लिए चल रहे छह दिवसीय नि:शुल्क पापड़ निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम)आनंद मोहन दास एवं वित्तीय समावेशक निकिता पांडेय ने किया. उन्होंने सभी प्रशिक्षनार्थियों से बातचीत कर प्रशिक्षण व उससे मिल रही सुविधाओं से संबंधित जानकारी हासिल की.
उन्होंने सभी प्रशिक्षनार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वित्तीय समावेशक निकिता पांडेय ने भी प्रशिक्षनार्थियों से बातचीत कर पापड़ निर्माण में लगने वाले सामग्री व बनाने की विधि को विस्तारपूर्वक जाना. यूको आरसेटी के निदेशक आशुतोषनाथ आचार्य ने बताया की यूको आरसेटी में प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाती है.
प्रशिक्षनार्थियों में रानी देवी, पूनम देवी, देवरानी देवी, मीनू देवी, सुषमा देवी, फूलन देवी, बबिता देवी, जूली देवी, शीला देवी, शर्मीला देवी आदि ने बताया की प्रशक्षिण कार्यक्रम से उन्हें बहुत लाभ प्राप्त हुआ है. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक गुरु गोविंद शुक्ल, प्रशिक्षक वीणा जैन, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.