नाथनगर बैरिया, अजमेरीपुर गांव में घुसा बाढ़ का पानी
Advertisement
बढ़ा जलस्तर, पाॅश इलाके में पहुंचा पानी
नाथनगर बैरिया, अजमेरीपुर गांव में घुसा बाढ़ का पानी नाथनगर से सबौर तक गंगा के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि जारी रहा. नाथनगर दियारावासियों के अनुसार उनके क्षेत्र में सात से आठ इंच व सबौर दियारावासियों के अनुसार छह इंच गंगा के जल स्तर में वृद्धि हुई है. जल स्तर में वृद्धि से इन […]
नाथनगर से सबौर तक गंगा के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि जारी रहा. नाथनगर दियारावासियों के अनुसार उनके क्षेत्र में सात से आठ इंच व सबौर दियारावासियों के अनुसार छह इंच गंगा के जल स्तर में वृद्धि हुई है. जल स्तर में वृद्धि से इन क्षेत्रों के दर्जन भर गांव अब डूबने को तैयार हैं.
सबौर रामनगर में जारी है कटाव का तांडव
इंजीनियरिंग कॉलेज व जियाउद्दीनपुर चौका गांव के पास रुका कटाव
भागलपुर : शहर के रिहायशी इलाके में बाढ़ का पानी घुसने को बेताब है. नाथनगर प्रखंड में रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बैरिया-अजमेरीपुर गांव के उत्तरी-पश्चिमी मुहाने पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इस पंचायत के रसीदपुर दियारा, मोहनपुर दियारा, दिलदारपुर बासा, दारापुर व शंकरपुर आदि गांव पहले ही बाढ़ से घिर चुके हैं. सबौर प्रखंड में जलस्तर बढ़ने से मीराचक,
जियाउद्दीनपुर, बाबूपुर, रजंदीपुर, संतनगर, इंगलिश, फरका, ममलखा, रामनगर, अठगम्मा व शंकरपुर गांव के बाढ़ में डूबने का खतरा बढ़ गया है. रामनगर, अठगम्मा व पुरानी शंकरपुर गांव टापू बन गया है. यहां आने-जाने के लिए नाव ही सहारा है. यहां के लोगों का कहना है कि यदि बाढ़ का रफ्तार जारी रहा, तो जल्द ही उन लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पलायन करना पड़ सकता है. सबसे अधिक मवेशी पालक किसानों को चारे की दिक्कत होने लगी है.
सैकड़ों किसान बाढ़ से डूब रहे खेतों से मकई, परवल, नेनुआ, भिंडी आदि तोड़ रहे हैं. रिहायशी इलाके में पहुंचा बाढ़ का पानी : गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. बूढ़ानाथ सखीचंद घाट के किनारे बसे रिहायशी इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है. यहां के लोगों का कहना था कि जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है, जल्द ही उनके घरों में बाढ़ का पानी घुस जायेगा.
बाढ़ से रुका कटाव
सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे और जियाउद्दीनपुर चौका गांव के पास गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कटाव रूक गया है. यहां लगातार बोल्डर पिचिंग पानी में बहने से ग्रामीणों में दहशत था. जियाउद्दीनपुर चौका गांव के पास कटाव स्थल पर कैंप कर रहे जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि हमारी टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लगी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से फिलहाल कटाव रूक गया है. अब पानी घटने के समय कटाव की संभावना है. कटाव स्थल पर बोल्डर पिचिंग को बाढ़ का पानी पार कर गया है. कही धंसान होता है, तो उसमें एनसी डाल स्थिति को कंट्रोल किया जा रहा है.
सीओ ने किया निरीक्षण
सबौर अंचलाधिकारी मालती कुमारी ने मंगलवार को शंकरपुर, रामनगर व अठगम्मा दियारा का जायजा लिया. शंकरपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश मंडल ने बताया कि सीओ ने निरीक्षण के दौरान नाव देने का आश्वासन दिया है. यहां नाव के अभाव में लोग निजी नाव पर ओवरलोड हो आवागमन कर रहे हैं. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement