28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठगावां व पुरानी पन्नूचक का एनएच से संपर्क भंग

घोघा : गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण शंकरपुर पंचायत के आठगावां व पुरानी पन्नूचक गांव का घोघा मुख्य बाजार व एनएच 80 से संपर्क भंग हो गया है. ये दोनों गंव बाढ़ से घिर गये हैं. ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामग्री व अन्य जरूरत के सामानों के लिए घोघा बाजार जाने-आने के लिए […]

घोघा : गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण शंकरपुर पंचायत के आठगावां व पुरानी पन्नूचक गांव का घोघा मुख्य बाजार व एनएच 80 से संपर्क भंग हो गया है. ये दोनों गंव बाढ़ से घिर गये हैं. ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामग्री व अन्य जरूरत के सामानों के लिए घोघा बाजार जाने-आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

बच्चे भी नाव के सहारे ही स्कूल जा रहे हैं. मुक्ति निकेतन विद्यालय घोघा में पढ़ने वाली छात्रा रोमा कुमारी, निशा कुमारी, साक्षी कुमारी आदि ने कहा कि हमलोग स्कूल जाने के लिए सुबह आठ बजे ही घर से निकल जाते हैं. नदी तट पर पहुंच कर नाव का इंतजार करना पड़ता है. वापसी मे भी इसी तरह की स्थिति रहती है. स्कूल जाने-आने में पूरा दिन ही खत्म हो जाता है.

खेतों में पानी, मक्के की फसल डूबी : जलस्तर लगातार बढ़ने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है, जिससे लहलहाती मक्के की फसले डूब गयी है. किसान अरुण राय, रामप्रसाद मंडल, योगेंद्र मंडल, जलधर मंडल आदि कहते हैं कि मक्का की फसल काट कर हम लोग मवेशी चारा के रूप में प्रयुक्त कर रहे हैं. पानी अधिक बढ़ने पर इसे काटना भी संभव नहीं हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें