घोघा : गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण शंकरपुर पंचायत के आठगावां व पुरानी पन्नूचक गांव का घोघा मुख्य बाजार व एनएच 80 से संपर्क भंग हो गया है. ये दोनों गंव बाढ़ से घिर गये हैं. ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामग्री व अन्य जरूरत के सामानों के लिए घोघा बाजार जाने-आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
बच्चे भी नाव के सहारे ही स्कूल जा रहे हैं. मुक्ति निकेतन विद्यालय घोघा में पढ़ने वाली छात्रा रोमा कुमारी, निशा कुमारी, साक्षी कुमारी आदि ने कहा कि हमलोग स्कूल जाने के लिए सुबह आठ बजे ही घर से निकल जाते हैं. नदी तट पर पहुंच कर नाव का इंतजार करना पड़ता है. वापसी मे भी इसी तरह की स्थिति रहती है. स्कूल जाने-आने में पूरा दिन ही खत्म हो जाता है.