31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना की पहली लाभुक बनी कौशिल्या

भागलपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आगाज शनिवार को जिला परिषद के सभागार में हो गया. इस अवसर पर भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष कुमार उर्फ बुलो मंडल और जिला परिषद के चेयरमैैन टुनटुन साह ने इस योजना की पहली लाभार्थी(भागलपुर जिले की) नाथनगर क्षेत्र के निस्फ अंबे गांव की […]

भागलपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आगाज शनिवार को जिला परिषद के सभागार में हो गया. इस अवसर पर भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष कुमार उर्फ बुलो मंडल और जिला परिषद के चेयरमैैन टुनटुन साह ने इस योजना की पहली लाभार्थी(भागलपुर जिले की) नाथनगर क्षेत्र के निस्फ अंबे गांव की काैशिल्या देवी को एलपीजी का निशुल्क कनेक्शन दिया.

मौके पर सांसद बुलो मंडल ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के जरिये अब गरीबों के घर में गैस चूल्हा जल सकेगा. जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचे इसके लिए गैस एंजेसी को अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता लानी होगी.

इससं पूर्व मुख्य अतिथि सांसद बुलो मंडल व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इंडियन ऑयल के एरिया मैनेजर बिपिन निंज ने इस योजना के बारे में बताया. 26 लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया. मौके पर श्री सांई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल, शंकर गैस एजेंसी के शंकर साह, जेपीएस भारत गैस एजेंसी तेतरी के रंजीत कुमार सिंह, मधु गैस एंजेसी की श्रीमती मधु समेत जिले के सभी 35 गैस एजेंसी के मालिकों की मौजूदगी रही.
गैस व चूल्हें की देनी होगी कीमत
केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को 1600 रूपये अपनी ओर से दे रही है. इसमें 1250 रूपये का सिलिंडर सिक्यूरिटी, 150 रूपये का रेगुलेटर सिक्यूरिटी, 100 रूपये का एलपीजी पाइप, 75 रूपये का दस्तावेजी खर्च व 25 रूपये का उज्ज्वला बुक शामिल है. लेकिन इस योजना में लाभार्थी को गैस की कीमत व चूल्हें की कीमत देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें