19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन बच्चे किस क्लास में शिक्षक को पता नहीं

सुलतानगंज : मास्टर साब को पता नहीं, कौन बच्चे, किस क्लास के है. बच्चे की उपस्थिति भी अधिक बना दी गयी है. सुलतानगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर दियारा, मवि अबजूगंज व प्रावि पहाड़ी रजक टोला स्कूल का जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के औचक निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ. जिप अध्यक्ष […]

सुलतानगंज : मास्टर साब को पता नहीं, कौन बच्चे, किस क्लास के है. बच्चे की उपस्थिति भी अधिक बना दी गयी है. सुलतानगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर दियारा, मवि अबजूगंज व प्रावि पहाड़ी रजक टोला स्कूल का जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के औचक निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ. जिप अध्यक्ष ने बताया कि मवि गंगापुर दियारा में छह शिक्षक में चार शिक्षक उपस्थित थे. जबकि 555 नामांकित छात्र में से 417 की उपस्थिति बनी थी.

जब बच्चों की गिनती की गयी तो 206 बच्चे ही उपलब्ध थे. मिड डे मील में पुलाव की जगह चावल बना था. पांच रसोइया में तीन ही उपस्थित पायी गयी. मवि अबजूगंज में 14 शिक्षक में 11 उपस्थित थे. 640 नामांकित बच्चों में उपस्थिति 382 की बनी थी. गिनती पर 243 ही पाये गये. छह में तीन रसोईया ही उपस्थित थी. जबकि इसी स्कूल में प्रा वि पहाड़ी रजक टोला के बच्चे के पढ़ रहे थे. एक सौ बच्चों का नामांकन होने की बात बतायी गयी.

गिनती में 243 बच्चे दोनों स्कूल मिला कर पाया गया. मास्टर साब से पूछा गया कि कौन क्लास के बच्चे है तो वह जवाब नहीं दे पाये. एक वर्ग में एक साथ तीन वर्ग के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. 25 क्विंटल चावल का स्टॉक पंजी में दर्शाया गया था. जबकि गिनती में 7 क्विंटल चावल ही मिला. आग्रह के साथ सभी को चेतावनी देते हुए जिप अध्यक्ष ने बताया कि स्कूलों में अनियमितता व्यापक पैमाने पर मिली है. कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

बीडीओ ने किया टीएचआर वितरण का निरीक्षण : नारायणपुर . आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28, 23, 45, 46, 47, 50 में जुलाई के चल रहे टीएचआर वितरण का निरिक्षण बीडीओ सतेंद्र सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि केंद्र पर सेविका व सहायिका मौजूद थीं. वितरण को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की. मौके पर संबंधित केंद्र के सेविका को सुधार करने की हिदायत दी अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बीआरपी व मुखिया ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधान को अनुपस्थित पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें