भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक (आइटी) की वीडियो कांफ्रेंस
Advertisement
बदले जा सकेंगे वोटर कार्ड में फोटो, जुड़ेंगे मोबाइल नंबर
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक (आइटी) की वीडियो कांफ्रेंस भागलपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने जिला स्तर पर अपने-अपने मतदान केंद्र को गूगल मैप पर दर्शाने के लिए विभिन्न केंद्र को आइटी के सहयोग लेने के लिए कहा है . आयोग के निदेशक (आइटी) ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि वोटर कार्ड में […]
भागलपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने जिला स्तर पर अपने-अपने मतदान केंद्र को गूगल मैप पर दर्शाने के लिए विभिन्न केंद्र को आइटी के सहयोग लेने के लिए कहा है . आयोग के निदेशक (आइटी) ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर देने और फोटो पहचान पत्र में वोटर का पुराना फोटो बदलने के लिए अभियान चलाया जाये.
कांफ्रेंस में गुजरात, हरियाणा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के डीएम सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ वोटर कार्ड पर चर्चा की गयी. आयोग के निदेशक (आइटी) ने कहा कि एक ही मतदान केंद्र पर एक ही वोटर के दो-दो बार इंट्री को हटाया जाये. इसके लिए बीएलओ के माध्यम से वोटर की पहचान करायी जाये. साथ ही मृत वोटर को भी वोटर सूची से हटाया जाये. उन्होंने निर्वाचन विभाग को कहा कि जिले में अभियान चलाकर वोटर का मोबाइल नंबर एकत्र करने और जारी फोटो पहचान पत्र में पुराने फोटो के बदले नये फोटो की इंट्री कराने के लिए वोटर से आवेदन लिया जाये.
उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि जिला में 60 फीसदी वोटर का मोबाइल नंबर एकत्र कर लिया गया, शेष की कार्रवाई अभियान में पूरा हो जायेगा. आयोग के निदेशक (आइटी) ने सभी कार्रवाई 30 जुलाई तक करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, एसडीओ कहलगांव अरुणाभ चंद्र वर्मा और नवगछिया के राघवेंद्र सिंह, डीसीएलआर सदर सुबीर रंजन और नवगछिया सुरेंद्र कुमार अलबेला उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement