भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान पर किसी को भी नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए. वह भी तब जब अतिक्रमण हटाओ अभियान जन अभियान का रूप धारण कर लिया हो. श्री यादव ने कहा कि भाजपा के लोग शहर में लग रहे जाम पर भी प्रशासन ओर सरकार को भी कोसने से नहीं थकते हैं.
भाजपा के लोग धरना पर बैठ कर अपना चेहरा चमकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. बुलडोजर किसी के साथ भेद भाव नहीं कर रहा है. इस तरह की राजनीति से ऊपर उठ कर अतिक्रमण हटाओ अभियान को सहयोग करना है. उजाड़े गये विस्थापित दुकानदारों को पुनर्वास के लिए सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी जिला प्रशासन से कहा है कि जल्द जल्द इन्हें जगह मुहैया कराया जाये.