27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैना डायवर्सन पर छह फीट पानी, कटाव

बाढ़ का खतरा. 24 घंटे में कहलगांव में एक मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर कहलगांव में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बुधवार की शाम से गुरुवार शाम तक 24 घंटे में जलस्तर में लगभग एक मीटर की वृद्धि हुई है. भैना पुल के डायवर्सन पर अब छह फीट पानी बह […]

बाढ़ का खतरा. 24 घंटे में कहलगांव में एक मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर

कहलगांव में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बुधवार की शाम से गुरुवार शाम तक 24 घंटे में जलस्तर में लगभग एक मीटर की वृद्धि हुई है. भैना पुल के डायवर्सन पर अब छह फीट पानी बह रहा है. बुधवार को यहां चार फीट पानी बह रहा था. डायवर्सन के दोनों ओर लगाये गये बांस के बैरियर भी बह गये हैं. हालांकि दोनों छोर पर प्रशासन द्वारा खतरे के संकेतक लाल कपड़े लगा दिये गये हैं.
कहलगांव : जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा के तटवर्ती इलाके में कटाव तेज हो गया है. गंगा किनारे बसे मछुआरों का कहना है कि यदि इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो अगले तीन दिन में भीषण बाढ़ आ जायेगी. पानी की धारा भी तीव्र है. इस कारण मछुआरे नौका से नदी में नहीं उतर रहे हैं.
तटीय क्षेत्र में कटाव शुरू : शहर के नजदीक कुलकुलिया, त्रिमुहान, आमापुर, कागजीटोला, राजघाट, चारोधाम घाट, सती घाट, श्मशान घाट आदि में कटाव शुरू हो गया है. खेतों में भी पानी घुसने लगा है. इससे तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
भैना डायवर्सन पर बह रहा छह फीट पानी फोटो। प्रभात खबर
गंगा का जलस्तर 29.6 मीटर पार
केंद्रीय जल आयोग के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहलगांव में गंगा का जल स्तर 29.6 मीटर को पार गया है. यहां चेतावनी का स्तर 31.090 मीटर तथा खतरे का निशान 32.090 मीटर है. राजघाट की 28 सीढ़ियों में से अब सिर्फ 10 सीढ़ी तथा सती घाट की पांच सीढ़ी ही दिख रही हैं. कहलगांव में इन दोनों घाटों पर ही मुख्य रूप से स्नान के लिए श्रद्धालु आते हैं. पानी बढ़ने और तेज धारा को देखते हुए लोग डर से स्नान करने नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें