शाहकुंड : जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूल का निरीक्षण किया. जिप अध्यक्ष की चेतावनी के बाद भी कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले. कई स्कूलों से शिक्षक गायब थे. शिक्षा व्यवस्था बदहाल मिली. श्री साह ने मकंदपुर पंचायत के इंगलिश व पैराडोमनियामाल गांव में आंगनबाड़ी कंद्रों का निरीक्षण किया.
प्राथमिक विद्यालय संवेरा टोला मेें शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी. श्री साह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने विभाग को नजराना देने की बात कही. साक्ष्य के रूप में इसकी रिकॉडिंग करायी गयी है. श्री साह ने बताया कि केंद्रों से कोई लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. व्यवस्था में सुधार के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. इस मामले को वरीय पदाधिकारियों के पास रख कर जांच करायी जायेगी.