नवगछिया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को गोपालपुर प्रखंड की डिमहा पंचायत में दिवंगत भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष घनश्याम चौधरी के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने गोपालपुर में चल रहे कटाव कार्य को देखा. वह मारे गये व्यवसायी ललन साह के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने सरकार से मांग की कि ललन के परिजनों को सुरक्षा दी जाये.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बिहपुर में भी कामदेव मोदी की हत्या पर उन्होंने दुख व्यक्त की. उन्होंने मकंदपुर चौक स्थति रेलवे फाटक के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण को भी देखा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को निर्माण कार्य में तेजी लानी चाहिए.
इसके बाद वह मील टोला में अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख अजय सिंह के घर आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, जिला पार्षद नंदनी सरकार, जिला पार्षद कुमकुम देवी, जिला पार्षद विपिन मंडल, जिला पार्षद शबाना आजमी, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे.