भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड से दो अच्छे काम की रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. इसके लिए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को माह के अंत तक का समय दिया गया है. इस दौरान वे अपनी योजना का चयन करेंगे और उसके फोटो के साथ योजना से मिलने वाले फायदे के बारे में लिखेंगे. वे डीआरडीए सभागार में मंगलवार को मनरेगा योजना को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मानव सृजन का काम इस्माइलपुर,
खरीक और गोपालपुर में संतोषजनक नहीं हुआ है, जबकि शाहकुंड में सर्वाधिक दो लाख 71 हजार मानव सृजन हुआ जो जिले के सवा छह लाख का एक तिहाई है. पौधरोपण को लेकर डीडीसी ने कहा कि प्रखंडों में गड्ढा खुदाई और वन पोषक चयन का काम हो गया है. अब नर्सरी से पौधे प्राप्त कर उनका रोपण किया जायेगा. उन्होंने खरीक, गोराडीह और नारायणपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके खराब प्रदर्शन और साप्ताहिक रिपोर्ट नहीं देने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.