भागलपुर : मध्य विद्यालय हरनाथपुर शाहकुंड में सरकारी राशि के लाखों रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के पूर्व प्रधान, विद्यालय शिक्षा समित के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सचिव पर शिक्षा विभाग ने आरोप लगाया है कि जाली हस्ताक्षर कर अवैध रूप से विद्यालय विकास मद से लाखों रुपये रुपये का गबन किया है. मामला प्रकाश में आने पर मंगलवार को डीपीओ एसएसए विद्यालय का जांच करने पहुंचे थे.
Advertisement
सरकारी राशि के लाखाें रुपये गबन करने का आरोप
भागलपुर : मध्य विद्यालय हरनाथपुर शाहकुंड में सरकारी राशि के लाखों रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के पूर्व प्रधान, विद्यालय शिक्षा समित के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सचिव पर शिक्षा विभाग ने आरोप लगाया है कि जाली हस्ताक्षर कर अवैध रूप से विद्यालय विकास मद से लाखों रुपये रुपये का […]
डीपीओ एसएसए के पूछताछ के क्रम में पूर्व सचिव कुंती देवी ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक व पूर्व अध्यक्ष के दबाव के कारण एक साथ दस-दस चेक पर हस्ताक्षर करना पड़ता था. मौके से पांच चेक भी हस्ताक्षर किया हुआ मिला है. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि जांच के दौरान मध्याह्न भोजन पंजी में भी बच्चों की संख्या काफी कम अंकित है. लेकिन पूर्व प्रधानाध्यापक ने अधिक राशि वसूली के लिए बच्चों की संख्या मध्याह्न भोजन पंजी में बढ़ा दी है.
विद्यालय से योजना से संबंधित सारे अभिलेख व बाउचर गायब कर दिये गये है. उन्होंने बताया कि सभी अभिलेख विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक से मांगी गयी है. सरकारी राशि का गबन व गलत उपयोग किये जाने पर उक्त लोगों के खिलाफ अनुशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ एसएसए ने बताया कि वर्ष 2013-14, 14-15 व 15-16 का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement