19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में बाढ़ तो वाटर वर्क्स के तालाब सूखे क्यों

मेयर ने पैन इंडिया के अिधकारी से निरीक्षण के दौरान पूछा सवाल 16 को पार्षद पैन इंडिया एजेंसी और सफाई एजेंसी के खिलाफ रखेंगे प्रस्ताव भागलपुर : नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक 16 जुलाई को होनी है. इससे पहले सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि […]

मेयर ने पैन इंडिया के अिधकारी से निरीक्षण के दौरान पूछा सवाल

16 को पार्षद पैन इंडिया एजेंसी और सफाई एजेंसी के खिलाफ रखेंगे प्रस्ताव
भागलपुर : नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक 16 जुलाई को होनी है. इससे पहले सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अपनी खामी छुपाने के लिए पैन इंडिया एजेंसी ने पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है. गंगा का जल स्तर काफी बढ़ गया है और वाटर वर्क्स के चारों पोखर में पानी बहुत कम है. एजेंसी के एक अधिकारी से उन्होंने कहा कि चार में से दो पोखर की सफाई का काम डेढ़ माह से हो रहा है,
तो फिर अभी तक साफ क्योंं नहीं हुआ. जो दो पोखर सही है, तो उसमें इतना कम पानी क्यों है. इससे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है. इस पर अपनी सफाई देते हुए एजेंसी के मैनेजर राकेश कुमार ने मेयर से कहा कि हर दिन चार पंप चालू रहता है. दो दिन से फीडर में आई तकनीकी खराबी से एक पंप से ही जलापूर्ति हो रही है. उन्होंने मेयर को आश्वासन दिया कि देर शाम तक सभी तालाब को भर कर जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी. मेयर ने कहा कि शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और इसके लिए एजेंसी पूरी तरह जिम्मेवार है.
उन्होंने कहा कि पैन इंडिया एजेंसी और सफाई एजेंसी के खिलाफ पार्षद पूरी तरह गुस्से में है और बोर्ड की बैठक में दोनों के खिलाफ प्रस्ताव ला ही देंगे. वहीं मेयर के साथ गये पार्षद रामाशीष मंडल, नीलकमल, मो मेराज, पार्षद प्रतिनिधि सोइन अंसारी, मो महबूब आलम ने कहा कि पैन इंडिया एजेंसी और सफाई एजेंसी की कार्यशैली बहुत ही खराब है. सामान्य बोर्ड की बैठक में फैसला होगा.
एजेंसी नहीं मंगा रही है पाइप
मेयर नेे कहा कि एजेेंसी दो माह से अधिक समय हो गया अभी दो ही ट्रक पाइप लाया है. हर बार कहती है कि पाइप आ जायेगी, लेकिन पाइप अभी तक नहीं आयी है. जनता को बरगलाने के लिए दो किलोमीटर पाइप ही एजेंसी लायी है. इसी पाइप को बरारी श्मशान घाट और वाटर वर्क्स के पास से बिछा रहा है. इस पाइप के बिछने से पूरे शहर में पाइप थोड़े ही बिछ गया.
उन्होंने कहा कि इस बारे में एजेंसी और बुडको को कहा गया, लेकिन इसका असर दोनों के पदाधिकारियों पर नहीं हुआ. वहीं बुडको के पीआरओ ने बताया कि लगभग पांच सौ मीटर पाइप को बिछाया गया है. और पाइप लाने की कवायद हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें