अतिक्रमण हटाओ अभियान. दुकान उजाड़ने के बाद बसाने की चल रही कार्रवाई
Advertisement
बाजार समिति शि फ्ट होंगे उजड़े दुकानदार
अतिक्रमण हटाओ अभियान. दुकान उजाड़ने के बाद बसाने की चल रही कार्रवाई एक आेर जहां शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने उजड़े दुकानदारों को बागबाड़ी में बसाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. भागलपुर : शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर अवैध बाजार नहीं लगेगा. सभी को बाजार समिति में शिफ्ट […]
एक आेर जहां शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने उजड़े दुकानदारों को बागबाड़ी में बसाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.
भागलपुर : शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर अवैध बाजार नहीं लगेगा. सभी को बाजार समिति में शिफ्ट किया जायेगा. बागबाड़ी के बाजार समिति में कृषि उत्पाद से संबंधी बाजार सजाया जायेगा. समिति कार्यालय में लगातार आवेदन लिया जा रहा है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि सड़क किनारे दुकानों को उजाड़ने के बाद बसाने की कार्रवाई चल रही है. बागबाड़ी के बाजार समिति में कृषि बाजार लगाने के लिए समिति कार्यालय में आवेदन लिये जा रहे हैं.
इसमें कार्रवाई की जद में आये दुकानदारों को वरीयता दी जायेगी. प्रशासन सबसे पहले बाजार समिति पहुंचने वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करायेगा. इन रास्तों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सीधे मामला दर्ज होगा. बाजार समिति के अतिरिक्त अन्य जगहों के निर्धारण की कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर चल रही है, जिसकी घोषणा जल्द कर दी जायेगी. गलियों में घूम-घूम कर सब्जी आदि बेच सकते हैं, लेकिन सड़क पर फेरी लगा कर सब्जी बेचने पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement