नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी छंगुरी मंडल और राकेश मंडल व धोबिनियां निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व थानेदार संजय कुमार सुधांशु कर रहे थे. वहीं परवत्ता थानेदार एके आजाद के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में बड़ी अलालपुर निवासी महेंद्र मंडल व घनश्याम मंडल को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
समकालीन अभियान में कई वारंटी गिरफ्तार
नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी छंगुरी मंडल और राकेश मंडल व धोबिनियां निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व थानेदार संजय कुमार सुधांशु कर रहे थे. वहीं परवत्ता थानेदार एके आजाद के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में बड़ी अलालपुर निवासी महेंद्र मंडल व घनश्याम मंडल को गिरफ्तार […]
बिहपुर. थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस ने ‘शानिवार को प्रखंड में समकालीन अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों में कठोतिया के बोगो मंडल, हरियो के मानो पासवान व मीराचक के योगेंद्र रजक को रविवार पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया.
नारायणपुर . भवानीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एस ड्राइवर अभियान में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि रिकॉल दिखाने पर नारायणपुर निवासी बोधी यादव को थाना से बेल पर छोड़ा गया. वहीं नगरपारा के लाल वारंटी संजय मंडल, बीरबन्ना के मो राजू सहित तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. चारों न्यायालय के वारंटी हैं.
सन्हौला. थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव में रविवार को सन्हौला पुलिस ने छापेमारी कर वर्षों से फरार रेलवे के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. थाना से जानकारी के अनुसार सिकंदर यादव, कार्तिक यादव, शिवनंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
पीरपैंती. थाना पुलिस ने परसबन्ना गांव में सुबोध यादव एवं प्रमोद कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों पर वारंट निर्गत था.
सुलतानगंज. सुलतानगंज पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत कुल 13 वारंटी को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के एस आजाद ने बताया कि 11 वारंटी को रिकॉल दिखाने पर थाना से छोड़ दिया गया. जबकि दिवाकर कुमार व कपिलदेव कुमार को न्यायालय भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement