सुरखीकल स्थित मदरसा गली
Advertisement
टॉपर प्वाइंट के निदेशक के घर लाखों की चोरी
सुरखीकल स्थित मदरसा गली में स्कूल निदेशक के किराये के मकान में हुई चाेरी स्कूल के निदेशक नयन कुमार सिंह अपने साले की शादी में सपरिवार गुरुद्वारा विवाह भवन गये थे रात 11 बजे शादी में गये और देर रात पौने एक बजे वापस आये, तो कुंडी-अलमारी का लॉक टूटा पाया अलमारी से लगभग दो […]
में स्कूल निदेशक के किराये के मकान में हुई चाेरी
स्कूल के निदेशक नयन कुमार सिंह अपने साले की शादी में सपरिवार गुरुद्वारा विवाह भवन गये थे
रात 11 बजे शादी में गये और देर रात पौने एक बजे वापस आये, तो कुंडी-अलमारी का लॉक टूटा पाया
अलमारी से लगभग दो लाख कैश और लाखों के आभूषण चोर चुरा ले गये
मौके से एक मोबाइल और बंगाल के एक व्यक्ति का वोटर आइडी कार्ड बरामद
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल स्थित मदरसा गली में रहनेवाले टॉपर प्वाइंट और टॉपर स्कॉलर स्कूल के निदेशक नयन कुमार सिंह के घर शुक्रवार की देर रात भीषण चोरी हुई. रात में लगभग पौने दो घंटे के लिए घर खाली हुआ. इसी बीच चोर ने घर से लाखों के आभूषण और लगभग दो लाख कैश उड़ा लिये. नयन अपने साले की शादी में शामिल होने सपरिवार गये थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. चोर ने मकान के मुख्य गेट पर लगे ग्रिल की कुंडी तोड़ घर में प्रवेश किया. उसके बाद उस कमरे का ताला तोड़ा, जिस अलमारी में आभूषण और कैश रखा था.
पुलिस ने मौके से दो सिम वाला मोबाइल और मालदा निवासी तबरोक नाम के एक शख्स का वोटर आइडी कार्ड बरामद किया है. पुलिस इसके जरिये चोर तक पहुंचने कोशिश कर रही है.
ये सामान ले गये चोर
चोरों ने लगभग दो लाख कैश के अलावा आभूषण की चोरी की. इसमें लगभग साढ़े तीन ग्राम का सोने का टीका, लगभग पांच ग्राम का सोने की नथिया, लगभग 12 ग्राम का सोने का दो लॉकेट, दस ग्राम का तीन जोड़ा सोने का झुमका, सोने की दस ग्राम की दो अंगूठी, सोने का एक लॉकेट चार ग्राम का, चांदी की कटोरी चम्मच 70 ग्राम का और चांदी के सात सिक्के शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement