21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक गिरोहों को हथियार देता था बुचकुन

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी पूर्व सरपंच सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी इलाके में आपराधिक गिरोहों को असलहे आपूर्ति करता था. पुलिस पूछताछ में बुचकुन चौधरी ने कई राज उगले हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की है. बात सामने आयी है कि छोटुवा गिरोह के लगभग […]

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी पूर्व सरपंच सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी इलाके में आपराधिक गिरोहों को असलहे आपूर्ति करता था. पुलिस पूछताछ में बुचकुन चौधरी ने कई राज उगले हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की है.

बात सामने आयी है कि छोटुवा गिरोह के लगभग सभी सदस्यों को बुचकुन ने ही हथियार की आपूर्ति की थी. उनमें से एक कदवा के झफरु टोला निवासी महेश मंडल भी था. इस धंधे के प्रति बुचकुन को इतना लगाव था कि लगभग एक वर्ष जेल में रहने के बाद जब वह बाहर निकला तो उसने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि बुचकुन ने कई सफेदपोशों को भी हथियार दिये जाने की बात कही है.
ऐसे लोगों पर अब पुलिस ने नजर है. बुचकुन ने हथियार खरीद कर लाने से ग्राहकों तक पहुंचाने के तरीकों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. इलाके के अन्य हथियार माफिया के बारे में भी बुचकुन ने पुलिस को जानकारी दी है. यह बात भी सामने आयी है कि बुचकुन हथियारों की होम डीलवरी भी करता था. इसके लिए ग्राहकों को कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ते थे. बुचकुन के आदमी ग्राहकों तक सुरक्षित हथियार पहुंचा देते थे.
यही कारण है कि इलाके में हर छुटभैये अपराधी हथियार से लैस हो गये हैं. इन दिनों अक्सर गोली मार कर जानलेवा हमला करने या गोली मार कर हत्या करने जैसी घटना सामने आ रही है. यह भी बात सामने आयी है कि इलाके में बुचकुन जैसे लोगों के सिर पर किसी बड़े सफेदपोश आका का हाथा है, जो समय आने पर इनकी मदद करते हैं. बात यह भी सामने आयी है कि आठ दिसंबर 2014 को मिनी गन फैक्ट्री के खुलसे के बाद बुचकुन ने इस धंधे से तौबा करने का मन बना लिया था, लेकिन इस धंधे से लाभान्वित हो रहे सफेदपोशों ने फिर से बुचकुन को धंधा करने की सलाह दी.
जेल भेजा गया बुचकुन : सरपंच पति व पूर्व सरपंच सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन के विरुद्ध गोपालपुर थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोपालपुर पुलिस ने शनिवार को सुबह बुचकुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिये जाने की सूचना मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें