तिलकामांझी स्थित सुरखीकल में शुक्रवार की रात लाखों की चोरी हुई. चोरी महज पौने दो घंटे के दौरान हो गयी. इससे इस घटना में किसी जानने वाले के शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौके से बरामद मोबाइल के जरिये भी पुलिस घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचे की कोिशश में लगी है.
Advertisement
पत्नी ने देखा, टूटा था ताला चोरी . घर के सभी सदस्य शुक्रवार की शाम पूर्णिया से लौटे थे
तिलकामांझी स्थित सुरखीकल में शुक्रवार की रात लाखों की चोरी हुई. चोरी महज पौने दो घंटे के दौरान हो गयी. इससे इस घटना में किसी जानने वाले के शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौके से बरामद मोबाइल के जरिये भी पुलिस घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचे की कोिशश में लगी […]
भागलपुर : सुरखीकल स्थित मदरसा गली में रहनेवाले टॉपर प्वाइंट और टॉपर स्कॉलर स्कूल के निदेशक नयन कुमार सिंह के घर शुक्रवार की रात लाखों की चोरी हुई. नयन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पूर्णिया में रहने वाले उनके साले मारूती नंदन सिंह की शादी गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा विवाह भवन में थी. घर के सभी सदस्य शुक्रवार की शाम पूर्णिया से भागलपुर लौटे थे. रात लगभग 11 बजे सुरखीकल स्थित मकान से लोग गुरुद्वारा रोड के लिए निकले.
उन्होंने बताया कि देर रात लगभग पौने एक बजे उनकी पत्नी शिप्रा सिंह बच्चों के साथ वापस घर लौटी. वह पहुंची तो देखा कि ग्रिल की कुंडी टूटी हुई थी और घर के दरवाजे का ताला और अलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था. उन्होंने देखा कि अलमीरा से आभूषण और कैश गायब था. इसकी सूचना पाते ही घर के अन्य सदस्य भी लौट आये.
कोई जानने वाला तो शामिल नहीं ?. स्कूल निदेशक नयन कुमार सिंह का घर शुक्रवार की रात लगभग पौने दो घंटे ही खाली रहा. सभी लोग शादी के लिए 11 बजे निकले और पौने दो घंटे बाद लौट आये. इसी दौरान घर का ताला तोड़ चोरी होना और उसमें भी उसी कमरे का ताला तोड़ना जिसमें अलमीरा था, इससे इस बात की आशंका जाहिर की जा रही कि चोरी करने या चोरों को घर की जानकारी देने वाला निदेशक का कोई जानने वाला ही हो सकता है.
मकान के दूसरे कमरे को चोरों ने छुआ भी नहीं जबकि उस कमरे का ताला तोड़ा जिसमें आभूषण और कैश रखे हुए थे. साले की शादी में खर्च करने के लिए नयन कुमार को लगभग डेढ़ लाख रुपये दिये गये थे जो अलमीरा में था. उसके अलावा लगभग 52 हजार नयन का अपना पैसा भी वहीं था.
पुलिस की गश्ती गाड़ी होती कहां है ?
18 जून की रात को प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी हुई थी. डीडीसी आवास के ठीक सामने टीएमबीयू के प्रोफेसर राजीव रंजन मिश्र के घर छह ताला तोड़ कर लाखों के आभूषण की चोरी हुई थी. प्रोफेसर का घर रोड किनारे होने के बाद भी चोरों ने हिम्मत दिखायी. प्रोफेसर राजीव के घर चोरी के बाद स्कूल डायरेक्टर के घर बड़ी चोरी हुई. इन घटनाओं से साफ है कि चोरों में पुलिस का भय नहीं. पुलिस की गश्ती गाड़ी अगर रोड व गलियों में दिखे, तो चोरों के मन में भय होगा और वह घटना को अंजाम देने से डरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं. बदमाशों में पुलिस का भय नहीं होने से ही छिनतई की घटनाओं को भी वह अंजाम दे रहे. पिछले कुछ महीनों में हुई छिनतई की घटनाएं.
छह जुलाई को टीएनबी मोड़ के पास एजेंसी के सेल्समैन से 87 हजार रुपये की छिनतई.
18 जून को गुरुद्वारा रोड में तेल व्यवसायी से पांच लाख 30 हजार रुपये की छिनतई.
चार जून को रिटायर्ड शिक्षक से 24 हजार रुपये की छिनतई.
21 मई को रिटायर्ड फौजी से 40 हजार रुपये की हुई छिनतई.
पांच मई को पटल बाबू रोड में रामचंद्र जैन से 30 हजार रुपये की छिनतई.
13 फरवरी मवेशी व्यवसायी से 25 हजार रुपये की छिनतई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement