35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस

अतिक्रमण हटाओ अभियान. साढ़े चार घंटे तक चली प्रशासन की कार्रवाई प्रशासन का अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को भी जारी रहा जिसके तहत बबरगंज से भोलानाथ पुल तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान बैंक, एटीएम, मॉल, दुकान व मंदिर द्वारा जमीन अतिक्रमित कर किये गये निर्माण को जेसीबी से गिराया गया. साथ ही कुछ […]

अतिक्रमण हटाओ अभियान. साढ़े चार घंटे तक चली प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन का अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को भी जारी रहा जिसके तहत बबरगंज से भोलानाथ पुल तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान बैंक, एटीएम, मॉल, दुकान व मंदिर द्वारा जमीन अतिक्रमित कर किये गये निर्माण को जेसीबी से गिराया गया. साथ ही कुछ लोगों को चेतावनी देकर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया.
भागलपुर : बबरगंज से भोलानाथ पुल तक सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुढ़िया काली मंदिर सहित दर्जनों दुकानदारों व घरवालों को ऑन स्पाॅट नोटिस दिया गया. मोहद्दीनगर में रामजानकी ठाकुरबाड़ी के मीना शुक्ला के नाम नोटिस जारी किया गया और नाले पर बने चबूतरे को तीन दिन के अंदर तोड़ने कहा गया. यूको बैंक, मोहद्दीनगर को भी नोटिस थमाया गया. माधव साह के कपड़े की दुकान से बाहर निकले छज्जे को तोड़ने के बाद नोटिस दिया. मिरजानहाट रोड में घर के सामने बने पक्का चूल्हा और झोपड़ी तोड़ने के बाद नोटिस दिया गया है.
टूटे चबूतरे व दुकान से बाहर बनी सीढ़ियां : मिरजानहाट रोड में लक्ष्मण पोद्दार, राजेश चौधरी, महावीर पोद्दार, अरविंद पोद्दार, पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम, एसबीआइ बैंक के एटीएम, विवाह भवन आदि सड़क से ऊंचा नाले पर बने चबूतरे और सीढ़ियां को तोड़ा गया.
रामजानकी मंदिर के बाहर नाले पर बना चबूतरा नहीं टूटा, श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे : मोहद्दीनगर में अतिक्रमण हटाओ दस्ता जब रामजानकी ठाकुरबाड़ी के सामने पहुंची अौर विनती के बावजूद एसडीओ नहीं माने और नाला पर बने चबूतरा को तोड़ने का आदेश दिया. तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी द्वारा लगातार प्रयास किया गया, मगर चबूतरा नहीं टूटा. इस पर श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ जुट गयी. लोग तरह-तरह के बात करने लगे, तो एसडीओ ने मीना शुक्ला के नाम ऑन स्पाॅट नोटिस जारी किया.
रेलवे की जमीन पर बसे झोपड़ियों को नहीं छुआ : एसडीओ कुमार अनुज ने यह कह कर भोलानथ पुल स्थित रेलवे की जमीन पर बने अवैध झोपिड़यों पर बुलडोजर नहीं चलवाया कि रेलवे अधिकारियों के सामने कार्रवाई की जायेगी.
अतिक्रमण हटाने के दौरान टूटा केबल, प्रसारण बंद : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जब दुकानों का साइन बोर्ड तोड़ा जा रहा था, तो उस दौरान बुलडोजर से कई जगह केबल क्षतिग्रस्त हो गया. इससे चैनल का प्रसारण ठप पड़ गया है. केबल ऑपरेटरों की मानें, तो केबल दुरुस्त कर प्रसारण शुरू होने में समय लगेगा.
मिठाई दुकान पर चला बुलडोजर
मोहद्दीनगर में मिठाई दुकान पर बुलडोजर चला और दुकान के चूल्हे को ध्वस्त कर दिया गया. इसी तरह कमलनगर कॉलोनी के पास मिरजानहाट रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने चबूतरे को और अागे एसबीआइ एटीएम की सीढ़ी तोड़ा गया. बबरगंज से लेकर शीतला स्थान चौक तक सड़क के दोनों किनारे अवैध कब्जा का मुक्त कराने में लगभग लगभग साढ़े चार घंटे लगे. इसके बाद अतिक्रमण हटाओ दस्ता शीतला स्थान चौक से भोलानाथ पुल की ओर बढ़ गया.
मोहद्दीनगर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रखा सामान जब्त
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग गुमटी व दुकान के सामने को मोहद्दीनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में रख दिया था. इस पर जब एसडीओ की नजर पड़ी, तो उन्होंने सामान जब्त कर लिया और बुलडोजर से गुमटी तुड़वाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय साह और बौधा मंडल की गुमटी है.
अभियान की सराहना : बिहार प्रदेश पूर्व सैनिक संघ की ओर से अध्यक्ष रमाशंकर यादव व महासचिव शंभुनाथ मिश्र ने अतिक्रमण मुक्त अभियान की सराहना की. उन्होंने हवाई अड्डा की सीमा पर भी सच्चिदानंदनगर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें