बिहपुर : प्रखंड के मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को मंदिर प्रांगण में आमसभा हुई. बताया गया कि 20 जुलाई को मंदिर प्रांगण में श्रावणी मेला का समारोह पूर्वक उद्घाटन होगा. कहा गया कि सावन में यहां प्रत्येक सोमवारी को 70-80 हजार शिवभक्त जलार्पण करते हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पूर्व सरपंच सुनील चौधरी, सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोरंजन राय व जिला पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया पवन कुमार राय ने बताया के मंदिर के गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी व हवा के लिए लाइट व पंखे लगाये जायेंगे.
गर्भगृह में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे. डाकबमों को सीधे गर्भगृह में प्रवेश कराने की विशेष व्यवस्था होगी. प्रत्येक सोमवारी को मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क चाय, शर्बत, फल व निंबू पानी की व्यवस्था रहेगी. बैठक में पैक्स अध्यक्ष शंभु राय, उपमुखिया विवेकानंद चौधरी, महेंद्र राय, संजय राय, अपूर्व रंजन, मृत्युंजय पाठक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज व संचालन ट्रस्ट के संयोजक माखनलाल दास ने किया.